Aadhar Center Registration Without CSC id | Aadhar Center Registration Without CSC id Apply Online 2022 | Aadhar Center Without CSC id | बिना CSC id के आधार सेण्टर अप्लाई करे | Aadhar Center Online Apply
Table of Contents
Aadhar Center Without CSC Id Online Apply 2022
Aadhar Center Without CSC id: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Aadhar Center Without CSC id के बारे में | जी हां दोस्तों आप सही सुन रहे हैं यदि आपके पास सीएससी आईडी नहीं है और आप आधार सेंटर लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है |
दोस्तों आप भी आधार सेंटर खोलने का सपना देखे हुए हैं और आपके पास यह सीआईडी नहीं है तो आपका यह सपना सच होने जा रहा है, अब आप बिना सीएससी आईडी के आधार सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं | बिना CSC id के आधार सेण्टर अप्लाई करने में क्या क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी बताई गई है |
Aadhar Center Without CSC Id Apply Online 2022 – Overview
Post Name | Aadhar Center Registration Without CSC id |
Post Category | Bina Csc Id Aadhar Center Kaise Khole |
Who Can Apply For Aadhar Center Without CSC ID | Only People Of Rajasthan. |
Counrty | India |
Official Website | sso.rajasthan.gov.in |
Aadhar Center Registration Without CSC Id 2022
यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और आप CSC VLE है या नहीं इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ता | अब आप बिना सीएससी आईडी के भी आधार सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
आधार कार्ड रजिस्टर department of information technology & communication (DoIT&C) RAJASTHAN द्वरा आधार ओपरेटर On-Boarding सुरु की जा चुकी एक नया गाईडलाइन के अनुसार आधार सेण्टर लेने के लिए वर्त्तमान में ऑनलाइन के मधियम से रजिस्ट्रेशन करना होगा|
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया राजआधार के Website से करना होगा | RAJAADHAAR वेबसाइट में सिटिजन यूजर के लिए G2C केटेगरी में राजआधार से उपलब्ध है|
अतः आप दिए गए लिंक https://aadhaar.rajasthan.gov.in/Files/OperatorOnBoarding/Guidelines_Applicant_Operator%20Onboarding.pdf पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
Required Documents For Aadhar Center Without CSC Id
- सहमती पात्र/ Agreement letter
- Aadhar operator/Supervisor प्रमाण पात्र
- 12वीं कक्षा मार्कशीट/प्रमाण पात्र
- आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लिंक होनी चाहिए
- वेरिफायर सहमती पात्र (आधार ECMP केंद्र हेतु वेरिफायर का signature किसी सरकारी कर्मचारी से)
- ओपरेटर अंडरटेकिंग फॉर्म
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड, पैन कार्ड (दोनों में Same नाम जन्म तिथि होनी चाहिए)
How To Apply Aadhar Center Without CSC Id 2022
- बिना CSC id के आधार सेण्टर रजिस्ट्रेशन के लिए Rajasthan के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब आपको SSO id password से लॉग इन कर लेना होगा |
- अगर आपके पास SSO id नही है तो Registration में जाए और Citizen में Registration करे id password तुरंत बना सकते है |
- अपने SSO id से लॉग इन करने के बाद आपका होम page इसतरह दिखेगा आपको RAJAADHAAR आप्शन में click करना है, अब आपके पास On-Boarding page खुलेगा |
- आवेदन करने के लिए Operator On-Boarding Application Form आप्शन में click करे आधार ID डाले और Submit करे, उसके बाद एक OTP Verify करना है |
- OTP Verify होने के बाद आवेदक का सभी डिटेल्स आ जायेगा नाम, पता, जन्म तिथि, पिता का नाम, फोटो, कुछ Basic Details भर देना है जैसे मोबाइल नंबर ईमेल id पूरा पता, Aadhar Card, Pan Card Verify करना है OTP के मधियम से |
- Enrollment Center Location Details यहाँ पर आपको आधार केंद्र का प्रकार ECMP/CELC select करना है, जिला, Aadhar operator/Supervisor प्रमाण पात्र नंबर, अगर आपने पहले कभी आधार का काम किया है तो उसका भी Experience भरना है |
- Verifier Details यहाँ पर आपको वो सभी दस्तावेज अपलोड करना होगा जो की उप्पर में Aadhar Center Documents Required दिया गया था| साथ में आधार ECMP केंद्र हेतु वेरिफायर का किसी सरकारी कर्मचारी का विवरण दर्ज करना होगा Finally Submit कर देना है |
- सभी विवरण दर्ज करने के बाद जैसे ही सबमिट करते है, आपके सामने एक एप्लीकेशन नंबर जारी होगा उसे नोट कर ले, Application No. (15 Characters) का होगा |
Aadhar Center Registration Without CSc Id Status Check
आवेदन स्थिति देखने के लिए SSO id password से फिर लॉग इन करे Rajaadhar में click करे लेफ्ट साइड में View Application Status में click करे आपको status दिखने लगेगा| आधिक विवरण देखने के लिए View Details में click करे |
Aadhar Center Approve Process Without CSC Id Rajasthan
- Application Pending with District Committee/ जिले के पास लंबित आवेदन
समिति - Approve and Forward to Registrar, DoIT&C
- Approve and Forward to UIDAI RO Delhi
- Operator Approved by UIDAI
- ये 4 स्टेप है जो आधार सेण्टर Approved होता है| इसमें हो सकता है Reject हो या सुधार के लिए एप्लीकेशन वापस हो
Aadhar centre kaise Khole राजस्थान में ये आप सभी को पता चल गया होगा| आधार सेण्टर लेने के लिए ये process जल्दी करे
Download Pdf | Click Here |
Aadhar Supervisor Exam Registration 2022 | Click Here |
Official Website | Click Here |