Author: C S Yadav

  • Bihar Board Certificate Download Online: बिहार बोर्ड ने 39 साल के Certificate को किया Online, घर बैठे मिलेगा सॉफ्ट कॉपी, जानें पूरी प्रक्रिया

    Bihar Board Certificate Download Online: बिहार बोर्ड ने 39 साल के Certificate को किया Online, घर बैठे मिलेगा सॉफ्ट कॉपी, जानें पूरी प्रक्रिया

    Bihar Board certificate Download online: अगर आपने बिहार बोर्ड से दसवीं या इंटर की परीक्षा पास की है और मूल सर्टिफिकेट या मार्कशीट के लिए दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं तो यह खबर पढ़ लें। बिहार बोर्ड ने 39 साल के तमाम प्रमाण पत्र को ऑनलाइन (Bihar Board Certificate Download Online) कर दिया है। मैट्रिक और इंटर पास छात्र अपना मार्कशीट या सर्टिफिकेट दोबारा देना चाहते हैं तो उसकी सॉफ्ट कॉपी सुलभता से मिल जाएगी। इसके लिए बस घर बैठे बिहार बोर्ड को एक ईमेल करना है। ई-मेल से अप्लाई करने के कुछ ही देर में आपको प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

    Bihar Board Certificate Download Online कैसे और किस वर्ष से देता है जानें

    दरअसल, बिहार बोर्ड पहले मैनुअल सर्टिफिकेट देता था। 2010 के पहले दसवी और इंटर के सर्टिफिकेट डिजिटल नहीं थे। ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 1983 से लेकर अभी तक के सभी प्रमाण पत्र को डिजिटल (Bihar Board Certificate Download Online) किया है। पहले आवश्यकता पड़ने पर छात्र अप्लाई करते थे और फिर मूल प्रमाण पत्र और अंकपत्र ले पाते थे। इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लगता था और आने-जाने का दिक्कत होता था। बोर्ड के इस पहल से लाखों छात्रों को लाभ मिल सकेगा।

    कहा गया है कि फिलहाल 1983 के पहले सभी प्रमाण पत्रों को डिजिटल ( Bihar Board Certificate Download Online ) जारी नहीं किया गया है। उसे भी अपलोड करने का काम जारी है। सर्टिफिकेट के डिस्टर्ब होने से बिहार के बाहर रह रहे छात्रों को सुलभता से इसका लाभ मिलेगा। क्योंकि बिहार में रहने वाले विद्यार्थी आसानी से पटना आकर प्रमाणपत्र ले लेते थे मगर बाहर रहने वाले छात्रों को दिक्कत होती थी। आप सर्टिफिकेट के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं है। ऑफलाइन आवेदन नौ प्रमंडल में क्षेत्रीय कार्यालय के अतिरिक्त दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय से कर सकते हैं।

    Bihar Board Certificate Download Online करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

    1. सबसे पहले, बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का पता https://biharboardonline.bihar.gov.in/ है।
    2. वेबसाइट पर जाने के बाद, “डाउनलोड सर्टिफिकेट (Download Certificate)” लिंक पर क्लिक करें।
    3. अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको संबंधित जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आपको अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा का वर्ष और रोल नंबर दर्ज करना होगा।
    4. जब आप सभी जानकारी भर देंगे, तो आपके सामने आपके सर्टिफिकेट का विवरण होगा। आपको इसे डाउनलोड करने के लिए “डाउनलोड (Download)” बटन पर क्लिक करना होगा।
    5. सर्टिफिकेट फाइल आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी। आप उसे अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

    Bihar Board Certificate Download Online करने के कुछ फ़ायदे

    • समय और श्रम की बचत (Save time and labour): Bihar Board Certificate Online डाउनलोड करने से छात्रों को बोर्ड के किसी भी केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। इससे उन्हें समय और श्रम की बचत होती है।
    • सुरक्षित (Protection): ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने से छात्रों को अपने सर्टिफिकेट की सुरक्षा का अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता नहीं होती।
    • पेपर लीक से बचाव( Protect From Paper leak): ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने से छात्रों को संचय पेपर लीक होने से बचाया जा सकता है।
    • आसान उपयोग (Easy use): ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बहुत आसान होता है और छात्रों को इसे अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग में लाना भी बहुत आसान होता है।
    • डिजिटल फार्मेट (Digital Format): ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने से छात्रों को एक डिजिटल फार्मेट में उनके सर्टिफिकेट मिलते हैं जिसे वे आसानी से अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, या मोबाइल फोन में सहेज सकते हैं।

    Bihar Board Certificate Download Online के लिए आवश्यक दस्तावेज

    • रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number): ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड के लिए छात्रों के पास उनके रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होती है। यह नंबर उन्हें उनके सर्टिफिकेट पर उपलब्ध होता है।
    • जन्म तिथि (Date Of Birth): छात्रों को अपनी जन्म तिथि की जानकारी भी उपलब्ध होनी चाहिए।
    • स्कूल कोड या नाम (School Name and Code): छात्रों को अपने स्कूल के कोड या नाम की भी जानकारी होनी चाहिए।
    • पासिंग ईयर (Passing Year): छात्रों को अपने पासिंग ईयर की जानकारी भी होनी चाहिए।
    • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration): छात्रों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना भी आवश्यक होता है।
    • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर(Email Id and Mobile Number): छात्रों को अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भी दर्ज करनी होती है। इससे वे ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बाद उसे अपने ईमेल अकाउंट या मोबाइल फोन में सहेज सकें।

    जानें Bihar Board Certificate Download Online किस वर्ष से किस वर्ष तक है उपलब्ध

    बिहार बोर्ड ने अपने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में परीक्षा सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से उपलब्ध कराने शुरू किये हैं। छात्र या छात्राएं अपने पास के साल के सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

    हालांकि, सभी Bihar Board Certificate Download Online उपलब्ध नहीं हैं, और कुछ सर्टिफिकेट आपको ऑफलाइन मोड में ही प्राप्त करने होंगे। जबकि, बोर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सर्टिफिकेटों में मध्यमिक शिक्षा के लिए मैट्रिक (10वीं) और मध्यामिक (12वीं) के सर्टिफिकेट होते हैं।

    बिहार बोर्ड ने अपने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पिछले 10 से 15 वर्षों के Bihar Board Certificate Download Online उपलब्ध कराये हैं। लेकिन, इसे बदलाव के अनुसार बोर्ड आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए सर्टिफिकेट की अधिकतम समय सीमा का निर्धारण कर सकता है।

    आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने साल के सर्टिफिकेट की जाँच कर सकते हैं जिसमें आपको उपलब्ध सर्टिफिकेट की जानकारी मिलेगी।

    Bihar Board Certificate Download Online उपलब्ध न हो तो

    यदि बिहार बोर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर आपके Bihar Board Certificate Download Online उपलब्ध नहीं होते हैं तो आप कुछ निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

    • स्कूल/कॉलेज से प्राप्त करें: यदि बोर्ड ऑनलाइन सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं करा रहा है तो आप अपने स्कूल या कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं और अपने सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं।
    • बोर्ड कार्यालय से प्राप्त करें: आप बिहार बोर्ड के कार्यालय में जाकर अपने सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं। आपको संबंधित दस्तावेजों के साथ अपने विवरण का प्रमाणित प्रति भी संयुक्त करना होगा।

    Bihar Board Certificate Download Online प्राप्त करने से जुड़े FAQ ( Frequently Asked Questions )

    प्रश्न : Bihar Board Certificate Download Online प्राप्त कैसे करें?

    उत्तर: बिहार बोर्ड के ऑनलाइन सर्टिफिकेट को आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।

    प्रश्न : ऑनलाइन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करें?

    उत्तर: Bihar Board Certificate Download Online के लिए आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक विवरण भरने होंगे और ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

    प्रश्न : क्या बिहार बोर्ड के ऑनलाइन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन भुगतान करना जरूरी है?

    उत्तर: हाँ, आपको बिहार बोर्ड के ऑनलाइन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आप ऑनलाइन भुगतान के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।

    प्रश्न : ऑनलाइन सर्टिफिकेट की फीस कितनी होती है?

    उत्तर: बिहार बोर्ड के ऑनलाइन सर्टिफिकेट की फीस विभिन्न हो सकती है, जो सर्टिफिकेट के प्रकार

    प्रश्न : Bihar Board Certificate Download Online क्या होता है?

    उत्तर : बिहार बोर्ड सर्टिफिकेट ऑनलाइन एक सेवा है जो बिहार बोर्ड के छात्रों को उनकी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है।

    प्रश्न : Bihar Board Certificate Download Online की सुविधा कैसे प्राप्त की जा सकती है?

    उत्तर : आप Bihar Board Certificate Download Online की सुविधा बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

    प्रश्न : बिहार बोर्ड सर्टिफिकेट ऑनलाइन कितने प्रकार के होते हैं?

    उत्तर : Bihar Board Certificate Download Online कई प्रकार के होते हैं जैसे माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (10वीं), उच्च माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (12वीं), माध्यमिक स्कूल अनुदेशक प्रमाणपत्र, वरिष्ठ उत्तर माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र आदि।

    प्रश्न : Bihar Board Certificate Download Online डाउनलोड करने के लिए कौन-कौन से विवरण आवश्यक होते हैं?

    उत्तर : बिहार बोर्ड सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको अपना नाम, जन्मतिथि, रोल नंबर और अन्य जानकारी जैसे स्कूल का नाम, पंजीयन संख्या आदि दर्ज करने की आवश्यकता होती है।

    प्रश्न : कौन से प्रमाण पत्रों को Bihar Board Certificate Download Online पोर्टल के माध्यम से अनुरोध जमा किया जा सकता है?

    उत्तर: Bihar Board Certificate Download Online पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित प्रमाण पत्रों के लिए अनुरोध जमा किया जा सकता है:

    • माध्यमिक शिक्षा परीक्षा (10वीं)
    • उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परीक्षा (12वीं)

    प्रश्न : Bihar Board Certificate Download Online पोर्टल का उपयोग कैसे किया जाता है?

    उत्तर : Bihar Board Certificate Download Online पोर्टल का उपयोग करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

    • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट https://www.biharboardonline.com पर जाएं।
    • “प्रमाण पत्र डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
    • अपना पंजीकृत ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर डाउनलोड कर सकते है।
    AADHAAR SOLUTION HOME PAGE CLICK HERE
  • Aadhaar Card कि गलती को सुधारने के लिए अब जाना होगा UIDAI

    Aadhaar Card कि गलती को सुधारने के लिए अब जाना होगा UIDAI

    Aadhaar Card  मे यदि  कोई  गलती हो जाती है और उसको  सुधारने है तो आप को अब  UIDAI के ऑफिस  जान ही  होगा

    अभी के समय  आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण है इसको कौन नहीं जानता , आज के समय बिना आधार कार्ड की आप कोई सा गोवेर्मेंट का वर्क नहीं करा सकते है यदि आप को कोई  फॉर्म भैरना है या किसी सरकार  की योजना  का लाभ लेना है तो आपको  आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी।  लेकिन आप के आधार कार्ड में  यदि कोई  गलती है  तो आप को अब आप के नजदीकी  csc center  पर नहीं करा  सकते है उसके लिए  आप को  UIDAI  के ऑफिस पर जाना होगा.

    Aadhaar Card एक पहचान पत्र है जो भारतीय नागरिकों को सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं के लिए प्रमाणित करने के लिए उपयोग होता है। यह एक 12-अंकी संख्या प्राप्त करने और निर्दिष्ट व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और बायोमेट्रिक डेटा को दर्ज करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसे डिजिटल रूप में भी प्राप्त किया जा सकता है और यह आधार संख्या के साथ बैंक खातों, मोबाइल नंबर, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेजों को भी जोड़ने के लिए उपयोग किया जा रहा  है। आधार कार्ड नागरिकों को देशभर में पहचान प्रदान करता है और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।

    अगर आप के आधार कार्ड में गलती एक बार होती है  तो  आप पहली बार आधार सेंटर पर जाकर या ऑनलाइन बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं । Aadhaar card update लेकिन दूसरी बार आधार कार्ड में कोई गलती  होती है और उसको सुधरवाना है तो आप को अब  रीजनल यूआइडीएआइ ऑफिस जाना होगा । आधार कार्ड में  किसी गलती को सुधरने के लिए आप को  साथ कुछ सरकारी दस्तावेज भी लेकर जाने होंगे । Aadhaar card update status जैसे पहचान पत्र , मार्कशीट , मैट्रिक या इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट , या ऐसे डॉक्यूमेंट  जिसमें आपकी डाटा सही हो.

    आधार कार्ड सुधरने के लिए सरकार का नया नियम ने बदलाव

    भारत सरकार ने कुछ दिन पहले आधार कार्ड की वरीयता को खत्म कर दिया गया है जिसमे ये कहा गया है की आधार कार्ड अब किसी भी सरकारी कार्यो में जरुरी नहीं होगा पहले आधार कार्ड की जरुरत स्कूल एडमिशन , अकाउंट ओपनिंग , सिम कार्ड से लिंक करना जरुरी होता था लेकिन सरकार ने इस पर रोक लगा दी है जिसका चलते आधार कार्ड के डाटा को सही करने का पोर्टल को भी क्लोज कर दिया है अब केवल आधार कार्ड के जोनल ऑफिस से ही ये सुधार हो पायेगा ।

    UIDAI का नया नियम 2023

    UIDAI has change the rules of edit and correction of Aadhaar  card information , now  government are  apply charges  on every changing and all changes are done from district  uidai office .

    किस कार्य के लिए कितना चार्ज पड़ सकता है ।

    सरकार के द्वारा आधार कार्ड को लेकर हुए संसोधन में अगर आप आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करवाते हैं तो आपको ₹100 तक चुकाना पर सकता है , इसके अलावा यदि आप अपना नाम ,मोबाइल नंबर आदि जैसी जानकारी को बदलते हो तो आपको ₹50 देने पड़ेंगे । download Aadhaar card इससे पहले आधार कार्ड के बदलाव करने मई केवल ₹30 देने पड़ते थे लेकिन अब जायदा देना पड़ेगा ।

    मैं अपना आधार कार्ड कितनी बार सही कर सकता हूं?

    भारत सरकार के नियम के अनुसार कोई भी आपने आधार कार्ड को केवल २ बार ही सुधर सकता है जो की पहले नजदीकी सुधार केंद्र से हो जाता था लेकिन अब आप को सरकार के द्वारा बनाया गया जिला ओफिस पर जाना होगा

    How can I correct my Aadhaar card online?          

    Now you can not correct any update from it self online , because as per new rule if any changes are required then you have to visit to the district UIDAI office .

    UIDAI OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
    Aadhaar Card Correction Without Documents CLICK HERE
    AADHAAR SOLUTION HOME PAGE CLICK HERE
  • Aadhaar Card Correction Without Documents | बिना किसी प्रूफ के आधार कार्ड के एड्रेस में बदलाव

    Aadhaar Card Correction Without Documents | बिना किसी प्रूफ के आधार कार्ड के एड्रेस में बदलाव

    Aadhaar Card Correction Without Documents :-

    Aadhaar Card Correction Without Documents आधार card एक बहुत ही अहम दस्तावेज होता है | परन्तु समय -समय पर एक जगह से दुसरे जगह पर जाने पर हमें अपने आधार card में अपना वर्तमान पता अपडेट करवाना पड़ता है | तो अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना वर्तमान पता अपडेट करवाना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |

    Aadhaar Card Correction Without Documents इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है की कैसे आप बिना किसी दस्तावेज के अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलाव कर सकते है | अपने आधार कार्ड में अपने वर्तमान पते को किस प्रकार से आप बिना किसी अन्य दस्तावेज के अपडेट करवा सकते है | इससे जुडी जानकारी आपको निचे मिल जायेगा | आधार कार्ड में अपना वर्तमान पता अपडेट करवाने एवं इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

    Aadhaar Card Correction Without Documents

    Aadhaar Card Correction Without Documents अब आप अपने आधार कार्ड में अपने वर्तमान पता को अपडेट कर सकते है वो भी बिना किसी कागजात के | अगर आप अपने काम की वजह से अपना पता बदल रहे है | तो आपको इसे अपने आधार card में अपडेट करवाना अनिवार्य है | आधार card में अपना पता अपडेट करने के लिए अब आपको किसी भी प्रकार की कोई भी कागजात की जरूरत नहीं होगी|

    Aadhaar Card Correction Without Documents ऐसे करे अपने आधार कार्ड के address में बदलाव

    • अपने आधार card के address में बदलाव करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गये लिंक List of supporting document के लिंक पर क्लिक करे |
    • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक PDF ओपन होगा | 
    • जहाँ आगे के दो पेज में दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गयी है |
    • आपको तीसरे पेज में आना है |
    • जहाँ आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा |
    • जिसे आपको डाउनलोड करके सही प्रकार से भरना होगा |
    • इसके बाद आपको मुखिया या सरपंच द्वारा इसे सत्यापित करवा लेना है |
    • इसके बाद आपको होम पेज पर जाकर login करना होगा |
    • इसके बाद इसे स्कैन करके इसे अपलोड कर देना है |
    • इसके बाद आपको रसीद प्राप्त कर लेना है | 
    ज्यादा जानकारी के लिए Website से जुड़े यहाँ क्लिक करे
    Aadhaar Enrolment/Update Form Click Here
    List of Supporting Documents Click Here
    Aadhaar Card Mobile Number Online Update Click Here
    Official website  Click Here
  • CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 : बच्चों का आधार केंद्र खोलकर, हजारों महीना कमाने वाला काम कैसे करें?

    CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 : बच्चों का आधार केंद्र खोलकर, हजारों महीना कमाने वाला काम कैसे करें?

    CSC Child aadhar Enrolment Center 2023

    CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 :- अब काम सर्विस सेंटर के माध्यम से भी हम बच्चों के आधार इनरोलमेंट के जैसे कार्यों को शुरू कर दिया गया है यह शुरुआत हिमाचल प्रदेश से हुई है| CSC Child Aadhaar Enrollment and Update Center, जल्द ही पूरे देश भर में कॉमन सर्विस सेंटर CSC Vle संचालक के द्वारा अपने ग्रामीण या शहरी इलाकों में 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार इनरोलमेंट के कार्य को किया जा सकता है | CSC Child Aadhaar Enrollment Center इससे संबंधित पूरी जानकारी नीचे है| अवश्य देखें !

    Enrolment Client Lite (For Child Enrolment) 3.3.1.0 on Android is availableThis client can be used to enroll children below 5 years only.

    CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 – Overview

    Scheme Name CSC Child aadhar Enrolment Center 2023
    Authorised By UIDAI 
    Enrollment Agency CSC E-Governance Services India Limited-CSC SPV
    CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 Beneficiary All 5 Year Child
    CSC Portal Login Link Click Here
    available devices  Smart phone And Tablet And Finger Frint devices
    Child UID Opretor  ALL CSC VLE

     

    CSC Child Aadhar Enrolment CenteRequirement

    वर्तमान में आधार इनरोलमेंट सेंटर खोलने के लिए क्या रिक्वायरमेंट है| आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है फिर भी मैं यहां पर अपनों को पिछले वर्षों में वह CSC Child Aadhar Enrolment Cente Requirement, बता देता हूं |

    इसमें आपके पास एक single finger print device चाहे वह Device Morpho Mantra Any other will be valid आपके पास Nseit, Aadhaar Operator Exam सर्टिफिकेट ताकि आपका क्रैडेंशियल फाइल बन सके| अतिरिक्त इसकेआपके पास एक स्मार्टफोन या टेबलेट होना जरूरी है| CSC Child aadhar Enrolment Center 2023

    CSC Child Aadhaar Enrollment Center | Celc Client Apk File

    अगर आपका मत सर्विस सेंटर हैं और संचालक हैं और आपका चयन Celc Client Apk File, आधार चाइल्ड इनरोलमेंट के लिए हुआ है और आपका क्रैडेंशियल फाइल भी बनकर तैयार है| तो आपको CSC टीम की तरफ से एक Celc Client Apk File, फाइल दी जाएगी |

    जिसे आप लोगों को डाउनलोड करके अपने उस मोबाइल या टेबलेट में जिसमें आप Aadhar Child Enrollment/CSC Child Aadhaar Enrollment Center के संबंधित कार्यों को करना चाहते हैं उसमें अपनों को इंस्टॉल करना होगा||

    CSC Child Aadhar Enrolment Center registration

    देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज हो गया है क्योंकि अब केंद्र और राज्य की कई सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए इसकी जरुरत पड़ती है। CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 इसके साथ बैंकों में भी इसके बिना कोई काम नहीं होता है। यूआईडीएआई ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने शुरू कर दिये हैं।

    आधार कार्ड की मॉनिटरिंग करने वाली संस्था UIDAI ने 12 फरवरी को नीले रंग का ‘बाल आधार’ कार्ड पेश किया है जो 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाएगा। csc celc registration, जिसकी घोषणा UIDAI ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये करी।

    CSC Child Aadhar Enrolment Center new Apply Vle

    UIDAI द्वारा जारी किए गए आधिकारिक ट्वीट में बताया गया की ‘नीले रंग के बाल आधार कार्ड‘ का इस्तेमाल सिर्फ 5 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के लिए ही किया जा सकता है।

    child enrolment lite client software, बच्चे की उम्र 5 साल से ऊपर होने पर CSC Child Aadhar Enrolment Center यह कार्ड Invalid हो जाएगा। 5 साल की उम्र के बाद इस कार्ड को फिर से रिएक्टिव कराने के लिए बच्चे का बायोमैट्रिक अपडेशन जरूरी होगा। CSC Child aadhar Enrolment Center 2023

    मोदी सरकार द्वारा यह कदम बच्चों को मिलने वाली सरकारी योजनाओँ के लाभ के मद्देनजर उठाया है। नीले रंग का यह कार्ड मां-बाप के साथ ही बच्चों को भी योजनाओं का लाभ दिलाने में मददगार साबित होगा। CSC Child aadhar Enrolment Center 2023

    CSC Child Aadhar Enrolment Center  |बाल आधार कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण

    नीले रंग का बाल आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए CSC Child Aadhar Enrolment Center अभिभावकों को नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:

    • इच्छुक अभिभावकों को सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
    • जिसके बाद होम पेज पर “Get Aadhaar” के लिंक पर क्लिक करके “Book An Appointment” के विकल्प का चयन करना है।
    • Direct link : बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Baal Aadhaar Card Apply Online Form 2020
    • यहाँ पर आपको अपने राज्य, जिले का चयन करके आधार केंद्र का चयन करना है और अपनी अपॉइंटमेंट बुक करनी है।
    • UIDAI Baal Aadhar Card Apply Online Form
    • जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर और ओटीपी वेरीफ़ाई करके अपॉइंटमेंट की तारीख को बुक करना है।
    • Baal Aadhar Card Appointment Booking Form
    • जिसके बाद आपको खुद से अपॉइंटमेंट वाले दिन अपने बच्चे को आधार केंद्र लेकर जाना होगा।

    पहले के समय में UIDAI 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बायोमैट्रिक डिटेल स्वीकार नहीं करती थी पर इस प्रक्रिया को अब आसान कर दिया है| CSC Child Aadhar Enrolment Center/ CSC Child Aadhar Enrolment, जिससे अब 5 साल की उम्र पार होने के बाद कार्ड अपडेशन के लिए मां-बाप के बायोमैट्रिक अथेंटिकेशन की जरुरत नहीं पड़ेगी पर बच्चे की उम्र 5 साल हो जाने पर उसके दसों उंगलियों के फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ आधार केंद्र में जाकर देना होगा। CSC Child aadhar Enrolment Center 2023

    Blue Child Aadhaar Card Document List | नीला बाल आधार कार्ड दस्तावेज सूची-

    नीला बाल आधार कार्ड CSC Child Aadhar Enrolment Center बनवाने के लिए निम्न्लिखित दस्तावेजों की आवश्यक्ता होगी जिसकी सूची हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं:

    • जन्म प्रमाण-पत्र
    • रिहायसी प्रमाण-पत्र
    • आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म
    • माता-पिता के आधार कार्ड की कॉपी
    • Child Aadhaar Card Document

    इसके अलावा किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप आधार कार्ड मॉनिटरिंग के पोर्टल पर जा सकते हैं या फिर टोलफ्री हेल्पलाइन 1947 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

    Aadhaar Solution Home Page Link Click Here
    CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 Click Here
    CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 Home Page Click Here
    Instagram Joining Link Click Here

     

    FAQ CSC Child Aadhar Enrolment Center

    चाइल्ड आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें?

    अगर आप भी अपने सेंटर के माध्यम से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड या कहें चाइल्ड आधार इनरोलमेंट सेंटर खोलना चाहते हैं तो संबंधी जानकारी सी पोस्ट में मौजूद कराई गई है देखें |

    बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं?

    जिसका कोई भी नागरिक आधार इनरोलमेंट सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकता है यह आप चाहें तो नजदीकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जाकर भी बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा सकता है |

    चाइल्ड आधार इनरोलमेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे?

    बच्चों के आधार कार्ड बनवाने हेतु उनके माता-पिता को का जन्म प्रमाण पत्र तथा माता-पिता का आधार कार्ड देना जरूरी होता है |

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

    अगर आपको भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर संशोधन या सुधार करवाना है, तो आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस कार्य को करा सकते हैं |

    आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले?

    कोई भी नागरिक जिनके पास दसवीं का मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र हो वह नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपने जन्मतिथि का संशोधन करवा सकते हैं |

  • Aadhaar Mitra :- आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी UIDAI ने लॉन्च किए अपने आधार मित्र सेवा ! क्या है आधार मित्र देखें !

    Aadhaar Mitra :- आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी UIDAI ने लॉन्च किए अपने आधार मित्र सेवा ! क्या है आधार मित्र देखें !

    Aadhaar Mitra 2023 : देखा जाए तो लगभग सभी भारतीयों का आधार कार्ड बन चुका है | और आने वाले समय में नए जन्मे सभी बच्चों का भी आधार कार्ड बनान वाले हैं | ऐसे में आधार कार्ड बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के तरफ से लगातार अपने सेवाओं में सुधार करने हेतु नए-नए अपडेट लाने पड़ते हैं | अभी कुछ दिन पहले UIDAI ने एक नए नोटिफिकेशन में बताया है कि 10 साल पुराने हो चुके आधार कार्ड को लाभार्थियों द्वारा दोबारा से बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट और फोटो के साथ अपडेट करना अनिवार्य कर दिया गया है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आधार मित्र क्या है? संबंधित जानकारियों के बारे में बताने जा रहा हूं !

    मित्रों Uidai संचालित की जाने वाली सेवाओं में शामिल है आधार कार्ड नामांकन केंद्र, Aadhaar Enrollment And Update Status, E Aadhaar Download, Plastic Aadhaar Card PVC Card Print, सेवाओं का लाभ उठाने में हो रहे आपकी समस्याओं का समाधान करने हेतु यूआईडीएआई द्वारा Aadhaar Mitra, Chat Bot की शुरुआत की है | जिसका लाभ आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर पाएंगे |

    Benefits of Aadhaar mitra देखें

    आधार मित्र सेवा से ग्राहकों को होने वाले निम्नलिखित लावती संबंधित जानकारी नीचे देखें:-

    • न्यू आधार इनरोलमेंट सेंटर खोजें
    • खोया हुआ आधार कार्ड
    • आधार कार्ड बायोमैट्रिक अपडेट
    • आधार कार्ड मैं डेमोग्राफी अपडेट हेतु मदद
    • प्लास्टिक PVC आधार कार्ड
    • E-Aadhaar Download

    Aadhaar Mitra Kaise Bane

    भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है | आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए आयुष्मान मित्र के तर्ज पर यूआईडीएआई द्वारा आधार मित्र सेवाएं संचालित की जा रही है | परंतु यहां पर UIDAI यह सभी ऑनलाइन चैट बोर्ड के माध्यम से अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराने वाला है | इसलिए आप लोग आधार मित्र बनने के नाम पर किसी बिचौलियों को कोई पैसा ना दें |

    Aadhaar Mitra 2022 – महत्वपूर्ण लिंक देखें

    Aadhaar Solution Home Page Link Click Here
    CSC Post Office Aadhaar Enrolment Center 2023 Click Here
    Aadhaar Mitra 2023 Click Here
    Facebook Page Click Here
    Instagram Joining Link Click Here
    Google News Click Here
    Telegram Web Click Here
  • CSC Post Office Aadhaar Enrolment Center 2022: पोस्ट ऑफिस में कैसे खोलें न्यू आधार सेवा केंद्र

    CSC Post Office Aadhaar Enrolment Center 2022: पोस्ट ऑफिस में कैसे खोलें न्यू आधार सेवा केंद्र

    CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022:- देश में चल रहे सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के लिए यहां पर बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल के सामने आ रही है | अब आप भी अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में आधार सेवा केंद्र खोलकर लोगों की सहायता कर सकते हैं |

    मिल रही सूचनाओं के अनुसार अब भारतीय डाक विभाग के दफ्तरों में common service center operator आधार इनरोलमेंट तथा आधार अपडेट के संबंधित सभी कार्यों को कर पाएंगे | आज के इस पोस्ट के माध्यम से इसी के संबंधित सभी जानकारी आपके साथ साझा की जाएगी |

    ऐसे सभी ग्राहक सेवा केंद्र जो आधार इनरोलमेंट के संबंधित कार्यों को करना चाहते हैं | वह अभी अपने नजदीकी CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 के लिए यहां पर जानकारियां निकल कर आ रही हैं | जहां बताया जा रहा है कि ऐसे सभी पुराने आधार ऑपरेटर सुपरवाइजर जो कॉमन सर्विस सेंटर के साथ आधार कार्ड इनरोलमेंट के संबंधित कार्यों को किए हैं | तथा जो सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल में अधिक ट्रांजैक्शन किए हैं उनको पहली वरीयता दी जाएगी |

    यहां सबसे खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस में एक ही ऐसी सेन आधार सेवा केंद्र खोलने हेतु केवल उनके पास आधार ऑपरेटर सुपरवाइजर सर्टिफिकेट तथा आधार इनरोलमेंट के संबंधित सभी मशीन उपलब्ध होनी चाहिए | यहां ऐसे कॉमन सर्विस सेंटर संचालक जिनके पास बैंक बीसी नहीं है | वह भी इस सेवा के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं इसमें किसी भी तरह से कोई भी अनिवार्यता नहीं की गई है कि आपके पास बैंक बीसी होना चाहिए | CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022,

    CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 – Links

    CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022, Download CSC Aadhaar UCL links
    Registrar File link link
    Latest Credential File Link link
    OFFICIAL WEBSITE link

     

    CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022करने का लिंक

    Static IP update

    CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 Issue Link

    1. १-लैपटॉप कॉन्फ़िगरेशन मिनिमम Core i3 10 generation minimum/यदि AMD प्रोसेसर है तो Ryzen 5
    2. model minimum
    3. 2-windows 10 64 bit ही मान्य है/इसके अलावा कोई windows नहीं चलेगी
    4. 3-Single Finger Print Device with RD Service
    5. 4-Single Iris Scanning Device with RD service

    आधार मशीन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्न चीजों का ध्यान रखना है|

    UCL Issue Tech-support यदि आपके सिस्टम में कोई समस्या है और सिंक में इशू अ रहा है तो डिटेल्स हमें निचे लिंक पर दे जिसे हम जल्द से जल्द सोल्व करेंगे|

    For UCL machine registration and other ucl related issues

    • You can Call on- toll free no-011-49754955- cscuid@csc.gov.in.
    • Gaurav Tyagi-9650747997-gaurav.tyagi19@nic.in
    • Anurag Singh-7054513111-anurag.singh@csc.gov.in
    • Rashmi Mishra-8090000192-rashmi.mishra@csc.gov.in

    नोट-मशीन रजिस्ट्रेशन के बाद L2 प्रक्रिया के लिए जाती है जिसमे लगभग 10 दिन का समय
    लगता है उसके बाद ही सिंक होगी |
    अपने दिए BC कोड एक्टिव रखे अन्यथा मशीन बंद कर दी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी आपकी
    स्वय की होगी |

    Essential instructions for working in aadhaar ucl

    आधार कार्य करने का निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे। तक का है इसे पहले इव बाद में कार्य मत करे वीएलई अपना सेंटर रोजाना सोमवार से रविवार प्रतिदिन खोल सकते है नोट सेंटर पर सभी को एण्ट्री रजिस्टर रखना अनिवार्य है जिसमे निम्न चीज़े अंकित होनी चाहिए ऐसा नए पाए जाने पर आपके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है | CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022
    1-customer name
    2-updation done (mobile,email,addres,name,gender,DOB)
    3-Address
    4-Mobile no
    5-Amount
    6-date of enrollment

    सिर्फ ओरिजिनल दस्तावेज ही मान्य है जो लिस्ट में अंकित है सेंटर पर डी गई रेट लिस्ट अनिवार्य है
    निर्धारित राशि से अधिक लेने पर सेंटर तत्काल बंद कर दिया जाएगा साथ में आईडी भी ब्लॉक की जसाक्ती है | यूआईडी मानक के अनुसार 50000 से लेकर 100000 का जुर्माना भी लगाया जाएग

    CSC Post Office Aadhaar Enrolment Center

     

    CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022

    नमस्कार दोस्तों ! आज के इस नए पोस्ट के माध्यम से ऐसे ऐसे CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 संचालक vle बंधु जिन्होंने Csc Aadhar Ucl में अपना सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है और उनके दिए हुए Email-ID पर Aadhaar UCL consent form के संबंधित जानकारी गई है वे लोग इस UCL consent form को कैसे सफलतापूर्वक भरेंगे  |

    पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है | अगर आपने अभी तक Registration for Aadhaar UCL नहीं किया है तो यदि अपने अब तक ucl का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर नहीं किया है तो निचे दिए लिंक को जल्द से जल्द भर दे यदि आप लिंक नहीं भरते है तो आपका फॉर्म अस्वीकार कर दिया | Aadhaar ucl रजिस्ट्रेशन लिंकhttps://eseva.csccloud.in/ucl/Default.aspx

    Aadhaar UCL consent form Online

    यह फार्म केवल CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 भर सकता है वहीं इस Aadhaar UCL consent form भरने से पहले आप लोग यह सुनिश्चित करें कि क्या आप Aadhaar UCL Registration Portal पर अपना आवेदन कंप्लीट कर चुके हैं या नहीं यह काम इस फार्म का लिंक सीएससी टीम के माध्यम से आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा जहां पर संबंधित जानकारी भी आपको दे दी जाएगी  form कैसे को भरना है |

    Documents required to fill UCL consent form

    Note⇒पुलिस वेरिफिकेशन ३ महीने से पूर्व का नहीं मान्य है यदि अभी नहीं है तो अप्लाई कर दे एव उसकी स्लिप संलग्न करे,

    • Police verification⇔ CSC Post office Aadhaar Enrolment & Update Center
    • Aadhaar UCL consent form⇔यूसीएल सहमति प्रपत्र
    • supervisor Certificate⇔आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट(Nesit Certificate)
    • EAadhaar⇔E-आधार की सॉफ्ट कॉपी

    Note⇒ समस्त दस्तावेज की एक पीडीऍफ़ फाइल बना कर अपलोड करे(Police verification,Consent form supervisor Certificate EAadhaar)

    CSC Aadhaar UCL Software Benefit

    CSC Aadhaar UCL Software की मदद से नागरिक के किसी भी डेमोग्राफिक डाटा में सुधार कर पाएंगे वहीं गुम हुए आधार कार्ड को नागरिकों की उंगलियों की छाप देकर Aadhaar Card Print कर पाएंगे , वही UID और कॉमन सर्विस सेंटर के तरफ से आपको कमीशन भी दिया जाएगा इसके अलावा अपने सेंटर के माध्यम से आप CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 कर पाएंगे |

    आधार मोबाइल नंबर अपडेट आधार कार्ड  पते में सुधार वही पिता/पति के नाम में सुधार ,जन्मतिथि सुधार इत्यादि सेवाओं का लाभ दे पाएंगे |

    CSC Post office Aadhaar Enrolment & Update Center – Agency Details

    • EA code-2906
    • EA Name- CSC Bank BC
    • Registrar Code-221
    • Registrar Name- CSC e Gov
    • CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022

    Necessary instructions-आवश्यक निर्देश

    • ♦-ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ static Ip अनिवार्य है(यदि आपके पास नहीं है तो जल्द से जल्द कनेक्शन करवाले |
    • ♦-हार्डवेयर में (सिंगल आईरिस एव सिंगल फिंगर डिवाइस) |
    • ♦-सेण्टर पर कैमरा एव अन्य बताये गए उपकरण अनिवार्य है |
    • ♦-कंसेंट फॉर्म vle का ही मान्य होगा |
    • CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022

    how to fill a consent form-

    Aadhaar UCL consent form कैसे भरेंगे इसके संबंधित नीचे एक कंप्लीट भरा हुआ फॉर्म दिख जाएगा जिसमें form कैसे भरना है इसके संबंधित पूरी जानकारी आपको मिलेगी वैसे वैसे ही आपको अपना फॉर्म भर के साथ में जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे हैं पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करना है | CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022

    CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 – गोपनीय बातें

    •  अगर आपके पास ईमेल आया हुआ है तो किसी और CSC-VLE से शेयर ना करें |
    • किसी और से प्राप्त लिंक पर आप लोग किसी भी तरह का आधार संबंधित डाक्यूमेंट्स सबमिट ना करें
    • आपके पास CSC Team के तरफ से ईमेल आए उसके बाद ही आप लोग जवाब दें |
    • आपने सफलतापूर्वक आवेदन किया होगा, आपके पास भी ईमेल आएगा आधार सेंटर खोलने के लिए धैर्य बनाकर रखें | CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022
    • Csc Aadhar Ucl Center खोलने के लिए CSC पैसे की मांग नहीं करता है |
    • कोई कहता है कि पैसे दो आधार सेंटर खुलवा देंगे तो पैसे ना दें |
    • आधार सेंटर खोलने के नाम पर कोई कहता है कि आप मुझे पैसे दीजिए मैं CSC से बोल रहा हूं तो आप इसकी शिकायत CSC अधिकारियों से कीजिए अन्यथा पैसे डूब जाने की स्थिति में CSC टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं लेगी |

    CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022:- अगर आप यह सभी प्रक्रिया कंप्लीट कर लेते हैं तो आगे आपके नाम से क्रेडेंशियल फाइल तैयार हो जाएगी और उसके बाद आपके पीसी या लैपटॉप में सीएससी के अधिकारियों द्वारा आधार UCL सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किया जाएगा और उस पीसी को UIDAI के जरिए रजिस्टर कराया जाएगा उसके बाद आप लोग अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार यूसीएल संबंधित जो भी सेवा है वह अपने नागरिकों को दे पाएंगे |

    FAQs- CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022

    Csc Aadhar Ucl Center क्या है?

    Csc Aadhar Ucl Center के माध्यम से, आप अपने Csc केंद्र के माध्यम से नागरिकों के आधार जनसांख्यिकी डेटा में किसी भी प्रकार का सुधार कर पाएंगे, जबकि आधार कार्ड गुम होने की स्थिति में, आप फिंगरप्रिंट की सहायता से आधार कार्ड प्रिंट कर पाएंगे।

    नया आधार अपडेट केंद्र कैसे खोलें?

    CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 खोलने के लिए, आपके पास कॉमन सर्विस सेंटर का लॉगिन आईडी पासवर्ड होना चाहिए, इसके अलावा, आपको बैंक बीसी होना चाहिए। आपके पास आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट सिंगल फिंगर प्रिंट डिवाइस डिवाइस भी होना चाहिए।

    CSC Post office Aadhaar Enrolment & Update Centerकौन सा महत्वपूर्ण उपकरण है?

    एक New CSC Post office Aadhaar Enrolment & Update Center सुधार केंद्र खोलने के लिए, आपके पास एक सिंगर फिंगर प्रिंट डिवाइस और सिंगल आयरिश स्कैनर डिवाइस और जीपीएस डिवाइस और एक लैपटॉप या पीसी होना चाहिए।

    आधार पर्यवेक्षक / ऑपरेटर कैसे बनें?

    आधार कार्ड बनाने या सुधारने के लिए, आपको आधार द्वारा जारी परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है, इसके लिए आप Adhar NESIT द्वारा परीक्षा देकर आधार ऑपरेटर या पर्यवेक्षक बन सकते हैं।