CSC Dak Mitra Portal

सीएससी डाक सेवा शुरू अब होगी 10 से 15 हजार की कमाई हर महीने

CSC Dak Mitra Portal Registration 2022 CSC के माध्यम से एक नए पोर्टल की शुरुआत की गयी है | इस पोर्टल का नाम है CSC Dak Mitra Portal! |  इस पोर्टल के माध्यम से सभी CSC VLE को एक नया काम मिलेगा | इस माध्यम के माध्यम से वो महीने के 10 से 15 हजार रूपये बहुत ही आसानी से कमा सकते है | इस पोर्टल के माध्यम से CSC VLE को बहुत ही आसानी से इस काम को कर सकते है |

CSC Dak Mitra Registration Process

देशभर में जितने भी CSC Center हैं वो अब डांक सेवाओं को भी लोगों के लिए उपलब्ध करा पाएंगे जैसे Speed Post Booking, Dak Parcel Booking इत्यादि। अभी हाल ही में डांक विभाग में CSC को डांक सर्विस के साथ में जोड़ा गया है और अगर आप भी सीएससी सेंटर चलाते हैं तो फिर आपको CSC Dak Mitra Portal पर Registration करना है।

Dak Mitra Parcel Tracking Process

और रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप डांक के इस सर्विस को अपने सीएससी सेंटर से अपने कस्टमर को उपलब्ध करा पाएंगे और बदले में अच्छा खासा कमीशन जनरेट कर पाएंगे। इस सुविधा को इसलिए शुरू किया गया है ताकि कोरियर एवं पार्सल सर्विसेज को बेहतर तरीके से लोगों को उपलब्ध कराया जा सके। अगर आप CSC Dak Mitra Registration कर लेते हैं तो आप अपने सीएससी सेंटर से इंडियन पोस्ट पार्सल एवं स्पीड पोस्ट बुकिंग का काम लोगों को दे पाएंगे और आपकी कमाई पहले से भी बढ़ जाएगी।

CSC Dak Mitra Speed Post Parcel Booking Process

तो अगर आप भी एक CSC VLE है और इस पोर्टल के बारे में जानना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस पोर्टल से जुडी पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस पोर्टल में आप बिना किसी शुल्क के अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है | इस पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Parcel Booking History Check करना

Post Office Franchise Through CSC | CSC Post Office Parcel booking Id | CSC Now CSC VLE Can Book Speed Post / Registered Parcel of India post Through CSC Portal | CSC DAAK MITRA ID. दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और आप या आपके आस पास कोई व्यक्ति समूह दुकान या व्यपारी ऑनलाइन बिक्री करने या किसी को कोई चिट्ठी भेजने पार्सल भेजने के लिए अब आपको किसी कोरियर ऑफ़िस या Post Office के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं है! अब आप अपने CSC Center – CSC Digital Seva Portal के माध्यम से India Post registred Parcel / Speed Post Booking का काम कर सकते है! इस सर्विस में काम करके आप लोगों की मदद करने के साथ अपनी आमदनी भी बढ़ा सकते है!

CSC Dak Mitra Portal Registration 2022

CSC के तरफ से CSC Dak Mitra Portal की शुरुआत की गयी है | इस पोर्टल के माध्यम से सभी CSC VLE एक नया काम दिया जा रहा है | इसके माध्यम से CSC VLE को Parcel Booking, Parcel Tracking, Report आदि बहुत अलग-अलग प्रकार की बहुत सारे काम कर सकते है | इससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है | इसके लिए आप बिना किसी शुल्क के अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

इस पोर्टल के तहत मिलने वाली सेवायें 

इस पोर्टल के माध्यम से आपको ग्राहकों के पार्सल को भेजने के लिए पार्सल की एंट्री करनी होगी | ग्राहक आपके पास आकर अपना पार्सल देगे | जिसकी आपको एंट्री करनी होगी | इसके बाद उस पार्सल की एंट्री करने के बाद पोस्ट ऑफिस से डाकिया आपके ऑफिस से आकर पार्सल ले जायेगा | इस पार्सल के पहुंच जाने के बाद आपको इसका चार्ज दे दिया जायेगा | ये चार्ज आपके अकाउंट में भेजा जायेगा |

PACKAGING MATERIAL FOR CSC DAK MITRA

Best Packaging Material For CSC Dak Mitra Post Office Services: दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और India Post के साथ में Postal Services की बुकिंग अर्थात् Speed Post / Registered Parcel आदि की बुकिंग करने का काम करते है! तो आप सभी को भेजे जा रहे पार्सल या लेटर को ठीक तरीक़े से पैक करना ज़रूरी होता है! कयी बार पार्सल ठीक से पैक ना होने के कारण या Low Quality packging Material की वजह से भेजा गया लेटर या समान रास्ते में ही ख़राब हो जाता है! और भेजे गए समान के साथ समय व लगाए गए धन तीनो की ख़राबी होती है! ऐसे में दोस्तों आप सभी CSC DAK Mitra Portal से Letter व समान भेजने से पहले उसकी पैकिजिंग ठेक से अवश्य करे!

CSC Dak Mitra Portal Registration 2022 ऐसे करे रजिस्ट्रेशन 

  • इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 
  • वहां जाने के बाद आपको continue with connect पर क्लिक करना होगा | 
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | 
  • जहाँ आपको अपना CSC का User ID और password डालना होगा | 
  • इसके बाद आपको इसमें लॉग इन करना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा | 
  • जिसे आपको भरकर जमा करना होगा | 
  • इसके बाद आपका CSC ID इससे लिंक हो जायेगा | 
  • इसके बाद आप Parcel Booking, Parcel Tracking, Report etc के कामो को आसानी से कर सकते है |

PRINTABLE A4 SIZE LABLE TO BE PASTED ON BOOKED PARCEL/ LETTER

दोस्तों एक पार्सल को बुक करने के बाद आप सभी को निकले गए रसीद का आधा हिस्सा फाड़ के कस्टमर को दे देना होता है! और बचा हुआ आधा हिस्सा Postal Copy को भेजे जाने वाले Speed Post / parcel के ऊपर चिपका देना होता है! कायी दोस्तों A4 Photocopy paper के ऊपर हाई प्रिंट निकल कल टेप की सहायता से इसको चिपकाते है! किंतु वो कभी कभार रास्ते में छूट जाता है और Parcel Lost होने जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है! अतः आप सभी इस असुविधा से बचने के लिए और डाक मित्र शिपिंग लेबल को चिपकाने के लिए आप एक Gumming Sheet या नीचे बताए गए Lable Paper को Order कर सकते है! जिसके ऊपर आप अपने किसी भी प्रिंटर से प्रिंट देकर लेबल को बॉक्स के ऊपर चिपका सकते है!

CSC Dak Mitra Portal Registration 2022 Important links 

For online registration  Click Here
Ration Card Radd List 2022 Click Here
PM Kisan 11वीं क़िस्त के पैसे में देरी का कारण Click Here
Official website  Click Here
Share With Friend:

Hi, I’m Chandra Shekhar Yadav, An Aspiring BCA Student From University Of Kolkata, West Bengal, And A Professional Blogger From Patna, Bihar, India.

Leave a Comment