HomeAADHAARAadhaar Card कि गलती को सुधारने के लिए अब जाना होगा UIDAI

Aadhaar Card कि गलती को सुधारने के लिए अब जाना होगा UIDAI

Aadhaar Card  मे यदि  कोई  गलती हो जाती है और उसको  सुधारने है तो आप को अब  UIDAI के ऑफिस  जान ही  होगा

अभी के समय  आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण है इसको कौन नहीं जानता , आज के समय बिना आधार कार्ड की आप कोई सा गोवेर्मेंट का वर्क नहीं करा सकते है यदि आप को कोई  फॉर्म भैरना है या किसी सरकार  की योजना  का लाभ लेना है तो आपको  आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी।  लेकिन आप के आधार कार्ड में  यदि कोई  गलती है  तो आप को अब आप के नजदीकी  csc center  पर नहीं करा  सकते है उसके लिए  आप को  UIDAI  के ऑफिस पर जाना होगा.

Aadhaar Card एक पहचान पत्र है जो भारतीय नागरिकों को सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं के लिए प्रमाणित करने के लिए उपयोग होता है। यह एक 12-अंकी संख्या प्राप्त करने और निर्दिष्ट व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और बायोमेट्रिक डेटा को दर्ज करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसे डिजिटल रूप में भी प्राप्त किया जा सकता है और यह आधार संख्या के साथ बैंक खातों, मोबाइल नंबर, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेजों को भी जोड़ने के लिए उपयोग किया जा रहा  है। आधार कार्ड नागरिकों को देशभर में पहचान प्रदान करता है और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।

अगर आप के आधार कार्ड में गलती एक बार होती है  तो  आप पहली बार आधार सेंटर पर जाकर या ऑनलाइन बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं । Aadhaar card update लेकिन दूसरी बार आधार कार्ड में कोई गलती  होती है और उसको सुधरवाना है तो आप को अब  रीजनल यूआइडीएआइ ऑफिस जाना होगा । आधार कार्ड में  किसी गलती को सुधरने के लिए आप को  साथ कुछ सरकारी दस्तावेज भी लेकर जाने होंगे । Aadhaar card update status जैसे पहचान पत्र , मार्कशीट , मैट्रिक या इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट , या ऐसे डॉक्यूमेंट  जिसमें आपकी डाटा सही हो.

आधार कार्ड सुधरने के लिए सरकार का नया नियम ने बदलाव

भारत सरकार ने कुछ दिन पहले आधार कार्ड की वरीयता को खत्म कर दिया गया है जिसमे ये कहा गया है की आधार कार्ड अब किसी भी सरकारी कार्यो में जरुरी नहीं होगा पहले आधार कार्ड की जरुरत स्कूल एडमिशन , अकाउंट ओपनिंग , सिम कार्ड से लिंक करना जरुरी होता था लेकिन सरकार ने इस पर रोक लगा दी है जिसका चलते आधार कार्ड के डाटा को सही करने का पोर्टल को भी क्लोज कर दिया है अब केवल आधार कार्ड के जोनल ऑफिस से ही ये सुधार हो पायेगा ।

UIDAI का नया नियम 2023

UIDAI has change the rules of edit and correction of Aadhaar  card information , now  government are  apply charges  on every changing and all changes are done from district  uidai office .

किस कार्य के लिए कितना चार्ज पड़ सकता है ।

सरकार के द्वारा आधार कार्ड को लेकर हुए संसोधन में अगर आप आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करवाते हैं तो आपको ₹100 तक चुकाना पर सकता है , इसके अलावा यदि आप अपना नाम ,मोबाइल नंबर आदि जैसी जानकारी को बदलते हो तो आपको ₹50 देने पड़ेंगे । download Aadhaar card इससे पहले आधार कार्ड के बदलाव करने मई केवल ₹30 देने पड़ते थे लेकिन अब जायदा देना पड़ेगा ।

मैं अपना आधार कार्ड कितनी बार सही कर सकता हूं?

भारत सरकार के नियम के अनुसार कोई भी आपने आधार कार्ड को केवल २ बार ही सुधर सकता है जो की पहले नजदीकी सुधार केंद्र से हो जाता था लेकिन अब आप को सरकार के द्वारा बनाया गया जिला ओफिस पर जाना होगा

How can I correct my Aadhaar card online?          

Now you can not correct any update from it self online , because as per new rule if any changes are required then you have to visit to the district UIDAI office .

UIDAI OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
Aadhaar Card Correction Without Documents CLICK HERE
AADHAAR SOLUTION HOME PAGE CLICK HERE
C S Yadav
C S Yadavhttp://aadhaarsolution.com
Hi, I’m Chandra Shekhar Yadav, An Aspiring BCA Student From University Of Kolkata, West Bengal, And A Professional Blogger From Patna, Bihar, India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments