HomeCYBER CAFECSC ID Registration 2024 : CSC ID kaise banaye : अब नए...

CSC ID Registration 2024 : CSC ID kaise banaye : अब नए पोर्टल से CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू जल्दी करे आवेदन

CSC ID Registration 2024 :- देश के पढ़े-लिखे युवा जो खुद का काम करना चाहते है तो उन सभी के लिए CSC केंद्र खोलना एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है | किन्तु CSC केंद्र खोलने के लिए CSC ID की जरूरत होती है जो CSC के माध्यम से प्रदान की जाती है | अगर आपके पास CSC ID नहीं है तो आप CSC केंद्र नहीं खोल सकते है | ऐसे में CSC के माध्यम से नया CSC ID के लिए नए पोर्टल के माध्यम से आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप CSC ID लेना चाहते है तो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए आवेदन करे |

CSC ID Registration 2024 इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है , आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप CSC केंद्र खोलना चाहते है तो आवेदन करने से पहले इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

CSC ID Registration 2024 : Overviews

Post Name CSC ID Registration 2024 : CSC ID kaise banaye : अब नए पोर्टल से CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू जल्दी करे आवेदन
Post Date 19/02/2024
Post Type CSC ID Apply
ID Name CSC ID
CSC Full Form Common Service Centres
Apply Mode Online
Official Website register.csc.gov.in
CSC ID Registration 2024 Short Details CSC ID Registration 2024 : CSC केंद्र खोलने के लिए CSC ID की जरूरत होती है जो CSC के माध्यम से प्रदान की जाती है | अगर आपके पास CSC ID नहीं है तो आप CSC केंद्र नहीं खोल सकते है | ऐसे में CSC के माध्यम से नया CSC ID के लिए नए पोर्टल के माध्यम से आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप CSC ID लेना चाहते है तो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है , आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

 

CSC ID kaise banaye

अगर आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी है तो आप CSC केंद्र खोलकर अपना काम कर सकते है | CSC केंद्र के माध्यम से आपको आम लोगो को अलग-अलग प्रकार का सुविधा देना होगा जिसके लिए CSC के तरफ से आपको पैसे कमीशन के तौर पर दिए जायेगे | जिससे आपको अच्छी खासी कमी हो जायेगी |

CSC ID Registration 2024 किन्तु CSC केंद्र खोलने के आपके पास कुछ योग्यता और कुछ दस्तावेज होने चाहिए जिसके माध्यम से आप CSC ID के लिए आवेदन कर सकते है | CSC ID लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , कौन-कौन से दस्तावेज लगते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

CSC ID Registration 2024 : CSC ID प्राप्त करने के लिए योग्यता

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को 10वीं/12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को कंप्यूटर/लैपटॉप चलाने की बेसिक जानकारी होनी चाहिए |
  • आवेदक को अच्छे चरित्र का होना चाहिए |
  • आवेदक को अपने काम के प्रति इमानदार होना चाहिए |

CSC ID Registration 2024 : Important Documents

इसके लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरूरत होगी जिसके माध्यम से आप इसके तहत ID के लिए आवेदन कर सकते है | CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |

  • Voter List or Elector’s Photo Identity Card (EPIC)(Front and Back side )
  • PAN card
  • Aadhar card (Front and Back side )
  • Applicant’s Photo
  • Indian Passport/Police Verification Report
  • Highest Qualification document
  • TEC Certificate
  • Bank BC Certificate

New CSC ID Registration 2024 : ऐसे करे CSC ID के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प खुलकर आयेगे |
  • जहाँ आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप Registration करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

CSC ID Registration 2024 : ऐसे चेक करे आवेदन की स्थिति

  • अपने आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प खुलकर आएगा |
  • जहाँ आपको Check Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी डालकर Submit करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी |

CSC ID Registration 2024 : Application Fee

CSC ID प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पैसे शुल्क के रूप में भी देने होगे | इसके तहत आवेदन करने के लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे किन्तु कुछ ऐसे व्यक्ति है जिन्हें CSC ID मुफ्त में दिया जाता है | ऐसे महिलाएं जो सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से समाज में अपना योगदान दे रही है तो उन्हें मुफ्त में CSS ID प्रदान किये जातेहै | जिससे की न सिर्फ महिला सशक्तिकरण होगा बल्कि समाज में महिलाओं की एक अलग पहचान बनेगी जिससे की महिलाये आत्मनिर्भर होगी |

CSC ID Registration 2024 : CSC ID के माध्यम से आप आम नागरिको को दे सकते है ये सभी सुविधाएँ

  • Customer services center (CSC) जन सेवा केंद्र के द्वारा आम नागरिको को बहुत सारे सुविधाए प्रदान की जाती है |
  • ये जन सेवा केंद्र ऐसी जगहों पर बनाये जाते है जहाँ आपको इन सभी सुविधाओं के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है |
  • CSC केंद्र द्वारा लोगो को दी जाने वाली सही सुविधा के बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है |
  • इस जन सेवा के केंद्र के माध्यम से आप जाति प्रमाण पत्र , आय प्रमाण , आवास प्रमाण पत्र जैसे बहुत सारी सरकारी योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
  • इस जन सेवा के केंद्र के माध्यम से के माध्यम से खाते से पैसे निकाले और जमा करने की सुविधा भी दी जाती है |
  • इस जन सेवा के केंद्र के माध्यम से mobile ,DTH Recharge , Electricity, Telephone जैसे बहुत सारे बिल को भरने के सुविधा दी जाती है |
  • इस जन सेवा के केंद्र के माध्यम से हवाई जहाज की टिकट बुकिंग से लेकर गैस आदि बहुत सारी सुविधाओ की बुकिंग की सुविधा भी दी जाती है |
  • इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारी सुविधा CSC केंद्र को सरकार द्वारा प्रदान की जाती है |

CSC ID Registration 2024 : Important Links

Home Page Click HereNew Image
For Online Registration Click HereNew Image
TEC Certificate Apply  Click HereNew Image
Aadhaar Card Correction Without Documents Click HereNew Image
Online Birth Certificate Registration Kaise Kare Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

 

What is CSC?

Under the National e-Governance Plan (NeGP) formulated by the Department of Electronics and Information Technology (DEITY), Ministry of Communication and Information Technology, Government of India, the Common Services Centers (CSCs) are conceptualized as ICT enabled, front end service delivery points for delivery of Government, Social and Private Sector services in the areas of agriculture, health, education, entertainment, FMCG products, banking and financial services, utility payments, etc.

How CSC Works?

CSC e-Governance Services India Limited is a Special Purpose Vehicle (CSC SPV) and is connecting local population with the Government departments, banks, and insurance companies and with various service providers in private sector using IT-Enabled network of citizen service points.

Who are VLE’s?

VLE’s are Village Level Entrepreneur who delivers various government and non-government services to the end consumers from the CSC outlet (mostly owned).

What is a CSC Centre?

CSC Centre is the place from where the VLE would operate all his activities/ work and serve the users or the customers.

C S Yadav
C S Yadavhttp://aadhaarsolution.com
Hi, I’m Chandra Shekhar Yadav, An Aspiring BCA Student From University Of Kolkata, West Bengal, And A Professional Blogger From Patna, Bihar, India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments