HomeAADHAARCSC Post Office Aadhaar Enrolment Center 2022: पोस्ट ऑफिस में कैसे खोलें...

CSC Post Office Aadhaar Enrolment Center 2022: पोस्ट ऑफिस में कैसे खोलें न्यू आधार सेवा केंद्र

CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022:- देश में चल रहे सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के लिए यहां पर बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल के सामने आ रही है | अब आप भी अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में आधार सेवा केंद्र खोलकर लोगों की सहायता कर सकते हैं |

मिल रही सूचनाओं के अनुसार अब भारतीय डाक विभाग के दफ्तरों में common service center operator आधार इनरोलमेंट तथा आधार अपडेट के संबंधित सभी कार्यों को कर पाएंगे | आज के इस पोस्ट के माध्यम से इसी के संबंधित सभी जानकारी आपके साथ साझा की जाएगी |

ऐसे सभी ग्राहक सेवा केंद्र जो आधार इनरोलमेंट के संबंधित कार्यों को करना चाहते हैं | वह अभी अपने नजदीकी CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 के लिए यहां पर जानकारियां निकल कर आ रही हैं | जहां बताया जा रहा है कि ऐसे सभी पुराने आधार ऑपरेटर सुपरवाइजर जो कॉमन सर्विस सेंटर के साथ आधार कार्ड इनरोलमेंट के संबंधित कार्यों को किए हैं | तथा जो सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल में अधिक ट्रांजैक्शन किए हैं उनको पहली वरीयता दी जाएगी |

यहां सबसे खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस में एक ही ऐसी सेन आधार सेवा केंद्र खोलने हेतु केवल उनके पास आधार ऑपरेटर सुपरवाइजर सर्टिफिकेट तथा आधार इनरोलमेंट के संबंधित सभी मशीन उपलब्ध होनी चाहिए | यहां ऐसे कॉमन सर्विस सेंटर संचालक जिनके पास बैंक बीसी नहीं है | वह भी इस सेवा के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं इसमें किसी भी तरह से कोई भी अनिवार्यता नहीं की गई है कि आपके पास बैंक बीसी होना चाहिए | CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022,

CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 – Links

CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022, Download CSC Aadhaar UCL links
Registrar File link link
Latest Credential File Link link
OFFICIAL WEBSITE link

 

CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022करने का लिंक

Static IP update

CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 Issue Link

  1. १-लैपटॉप कॉन्फ़िगरेशन मिनिमम Core i3 10 generation minimum/यदि AMD प्रोसेसर है तो Ryzen 5
  2. model minimum
  3. 2-windows 10 64 bit ही मान्य है/इसके अलावा कोई windows नहीं चलेगी
  4. 3-Single Finger Print Device with RD Service
  5. 4-Single Iris Scanning Device with RD service

आधार मशीन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्न चीजों का ध्यान रखना है|

UCL Issue Tech-support यदि आपके सिस्टम में कोई समस्या है और सिंक में इशू अ रहा है तो डिटेल्स हमें निचे लिंक पर दे जिसे हम जल्द से जल्द सोल्व करेंगे|

For UCL machine registration and other ucl related issues

  • You can Call on- toll free no-011-49754955- cscuid@csc.gov.in.
  • Gaurav Tyagi-9650747997-gaurav.tyagi19@nic.in
  • Anurag Singh-7054513111-anurag.singh@csc.gov.in
  • Rashmi Mishra-8090000192-rashmi.mishra@csc.gov.in

नोट-मशीन रजिस्ट्रेशन के बाद L2 प्रक्रिया के लिए जाती है जिसमे लगभग 10 दिन का समय
लगता है उसके बाद ही सिंक होगी |
अपने दिए BC कोड एक्टिव रखे अन्यथा मशीन बंद कर दी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी आपकी
स्वय की होगी |

Essential instructions for working in aadhaar ucl

आधार कार्य करने का निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे। तक का है इसे पहले इव बाद में कार्य मत करे वीएलई अपना सेंटर रोजाना सोमवार से रविवार प्रतिदिन खोल सकते है नोट सेंटर पर सभी को एण्ट्री रजिस्टर रखना अनिवार्य है जिसमे निम्न चीज़े अंकित होनी चाहिए ऐसा नए पाए जाने पर आपके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है | CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022
1-customer name
2-updation done (mobile,email,addres,name,gender,DOB)
3-Address
4-Mobile no
5-Amount
6-date of enrollment

सिर्फ ओरिजिनल दस्तावेज ही मान्य है जो लिस्ट में अंकित है सेंटर पर डी गई रेट लिस्ट अनिवार्य है
निर्धारित राशि से अधिक लेने पर सेंटर तत्काल बंद कर दिया जाएगा साथ में आईडी भी ब्लॉक की जसाक्ती है | यूआईडी मानक के अनुसार 50000 से लेकर 100000 का जुर्माना भी लगाया जाएग

CSC Post Office Aadhaar Enrolment Center

 

CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस नए पोस्ट के माध्यम से ऐसे ऐसे CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 संचालक vle बंधु जिन्होंने Csc Aadhar Ucl में अपना सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है और उनके दिए हुए Email-ID पर Aadhaar UCL consent form के संबंधित जानकारी गई है वे लोग इस UCL consent form को कैसे सफलतापूर्वक भरेंगे  |

पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है | अगर आपने अभी तक Registration for Aadhaar UCL नहीं किया है तो यदि अपने अब तक ucl का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर नहीं किया है तो निचे दिए लिंक को जल्द से जल्द भर दे यदि आप लिंक नहीं भरते है तो आपका फॉर्म अस्वीकार कर दिया | Aadhaar ucl रजिस्ट्रेशन लिंकhttps://eseva.csccloud.in/ucl/Default.aspx

Aadhaar UCL consent form Online

यह फार्म केवल CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 भर सकता है वहीं इस Aadhaar UCL consent form भरने से पहले आप लोग यह सुनिश्चित करें कि क्या आप Aadhaar UCL Registration Portal पर अपना आवेदन कंप्लीट कर चुके हैं या नहीं यह काम इस फार्म का लिंक सीएससी टीम के माध्यम से आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा जहां पर संबंधित जानकारी भी आपको दे दी जाएगी  form कैसे को भरना है |

Documents required to fill UCL consent form

Note⇒पुलिस वेरिफिकेशन ३ महीने से पूर्व का नहीं मान्य है यदि अभी नहीं है तो अप्लाई कर दे एव उसकी स्लिप संलग्न करे,

  • Police verification⇔ CSC Post office Aadhaar Enrolment & Update Center
  • Aadhaar UCL consent form⇔यूसीएल सहमति प्रपत्र
  • supervisor Certificate⇔आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट(Nesit Certificate)
  • EAadhaar⇔E-आधार की सॉफ्ट कॉपी

Note⇒ समस्त दस्तावेज की एक पीडीऍफ़ फाइल बना कर अपलोड करे(Police verification,Consent form supervisor Certificate EAadhaar)

CSC Aadhaar UCL Software Benefit

CSC Aadhaar UCL Software की मदद से नागरिक के किसी भी डेमोग्राफिक डाटा में सुधार कर पाएंगे वहीं गुम हुए आधार कार्ड को नागरिकों की उंगलियों की छाप देकर Aadhaar Card Print कर पाएंगे , वही UID और कॉमन सर्विस सेंटर के तरफ से आपको कमीशन भी दिया जाएगा इसके अलावा अपने सेंटर के माध्यम से आप CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 कर पाएंगे |

आधार मोबाइल नंबर अपडेट आधार कार्ड  पते में सुधार वही पिता/पति के नाम में सुधार ,जन्मतिथि सुधार इत्यादि सेवाओं का लाभ दे पाएंगे |

CSC Post office Aadhaar Enrolment & Update Center – Agency Details

  • EA code-2906
  • EA Name- CSC Bank BC
  • Registrar Code-221
  • Registrar Name- CSC e Gov
  • CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022

Necessary instructions-आवश्यक निर्देश

  • ♦-ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ static Ip अनिवार्य है(यदि आपके पास नहीं है तो जल्द से जल्द कनेक्शन करवाले |
  • ♦-हार्डवेयर में (सिंगल आईरिस एव सिंगल फिंगर डिवाइस) |
  • ♦-सेण्टर पर कैमरा एव अन्य बताये गए उपकरण अनिवार्य है |
  • ♦-कंसेंट फॉर्म vle का ही मान्य होगा |
  • CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022

how to fill a consent form-

Aadhaar UCL consent form कैसे भरेंगे इसके संबंधित नीचे एक कंप्लीट भरा हुआ फॉर्म दिख जाएगा जिसमें form कैसे भरना है इसके संबंधित पूरी जानकारी आपको मिलेगी वैसे वैसे ही आपको अपना फॉर्म भर के साथ में जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे हैं पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करना है | CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022

CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 – गोपनीय बातें

  •  अगर आपके पास ईमेल आया हुआ है तो किसी और CSC-VLE से शेयर ना करें |
  • किसी और से प्राप्त लिंक पर आप लोग किसी भी तरह का आधार संबंधित डाक्यूमेंट्स सबमिट ना करें
  • आपके पास CSC Team के तरफ से ईमेल आए उसके बाद ही आप लोग जवाब दें |
  • आपने सफलतापूर्वक आवेदन किया होगा, आपके पास भी ईमेल आएगा आधार सेंटर खोलने के लिए धैर्य बनाकर रखें | CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022
  • Csc Aadhar Ucl Center खोलने के लिए CSC पैसे की मांग नहीं करता है |
  • कोई कहता है कि पैसे दो आधार सेंटर खुलवा देंगे तो पैसे ना दें |
  • आधार सेंटर खोलने के नाम पर कोई कहता है कि आप मुझे पैसे दीजिए मैं CSC से बोल रहा हूं तो आप इसकी शिकायत CSC अधिकारियों से कीजिए अन्यथा पैसे डूब जाने की स्थिति में CSC टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं लेगी |

CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022:- अगर आप यह सभी प्रक्रिया कंप्लीट कर लेते हैं तो आगे आपके नाम से क्रेडेंशियल फाइल तैयार हो जाएगी और उसके बाद आपके पीसी या लैपटॉप में सीएससी के अधिकारियों द्वारा आधार UCL सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किया जाएगा और उस पीसी को UIDAI के जरिए रजिस्टर कराया जाएगा उसके बाद आप लोग अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार यूसीएल संबंधित जो भी सेवा है वह अपने नागरिकों को दे पाएंगे |

FAQs- CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022

Csc Aadhar Ucl Center क्या है?

Csc Aadhar Ucl Center के माध्यम से, आप अपने Csc केंद्र के माध्यम से नागरिकों के आधार जनसांख्यिकी डेटा में किसी भी प्रकार का सुधार कर पाएंगे, जबकि आधार कार्ड गुम होने की स्थिति में, आप फिंगरप्रिंट की सहायता से आधार कार्ड प्रिंट कर पाएंगे।

नया आधार अपडेट केंद्र कैसे खोलें?

CSC Post office Aadhaar Enrolment Center 2022 खोलने के लिए, आपके पास कॉमन सर्विस सेंटर का लॉगिन आईडी पासवर्ड होना चाहिए, इसके अलावा, आपको बैंक बीसी होना चाहिए। आपके पास आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट सिंगल फिंगर प्रिंट डिवाइस डिवाइस भी होना चाहिए।

CSC Post office Aadhaar Enrolment & Update Centerकौन सा महत्वपूर्ण उपकरण है?

एक New CSC Post office Aadhaar Enrolment & Update Center सुधार केंद्र खोलने के लिए, आपके पास एक सिंगर फिंगर प्रिंट डिवाइस और सिंगल आयरिश स्कैनर डिवाइस और जीपीएस डिवाइस और एक लैपटॉप या पीसी होना चाहिए।

आधार पर्यवेक्षक / ऑपरेटर कैसे बनें?

आधार कार्ड बनाने या सुधारने के लिए, आपको आधार द्वारा जारी परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है, इसके लिए आप Adhar NESIT द्वारा परीक्षा देकर आधार ऑपरेटर या पर्यवेक्षक बन सकते हैं।

C S Yadav
C S Yadavhttp://aadhaarsolution.com
Hi, I’m Chandra Shekhar Yadav, An Aspiring BCA Student From University Of Kolkata, West Bengal, And A Professional Blogger From Patna, Bihar, India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments