Google Pay Se Loan Kaise Le – गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

Google Pay Se Loan Kaise Le:  यदि आपको अचानक  10,000 से लेकर 10 लाख  रुपयो की जरुरत पड़ जाती है तो आप किसके आगे हाथ फैलायेगे, जिसके आगे अपने हाथ फैलायेगे वो पहले ही हाथ जोड लेगा लेकिन हमारा यह आर्टिकल आपको  आपकी मांग पर बिना किसी कागजी कार्यवाही के 10,000 से लेकर 10 लाख रुपयो  तक लोन देगा।

हम, ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से आपको  10,000 रुपयो से लेकर 10 लाख  रुपयो का  हाथो – हाथ लोन देने वाले Google Pay एप्प  के बारे में बतायेगे  जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल के साथ बने रहना होगा।

अन्त, आर्टिकल के अन्त मे, हम आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से  लोन  प्राप्त कर सकें।

Google Pay Se Loan Kaise Le? – Overview

Name of the App Google Pay: Secure UPI payment
Name of the Article Google Pay Se Loan Kaise Le?
Type of Article google pay loan offer 2022
Subject of Article Complete Process of Google Pay Se Loan Kaise Le?
Amount of Loan You Can Apply For? 10,000 To 10 Lakh
Mode of Loan? Instant
Does Any Document Required? Not at All Because the whole procss is totally Paperless

 

मौका हाथ से ना निकलने दें – google pay loan offer 2022

आप सभी युवाओं व आवेदको का इस आर्टिकल मे, हम हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से google pay loan offer 2022 के बारे मे बताना चाहते है जिसके तहत आप  केवल गूगल पे एप्प की मदद से घर बैठे – बैठे ही 10,000 रुपयो से लेकर 10 लाख  रुपया का लोन ले सकते है  और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से बतायेगे कि,  Google Pay Se Loan Kaise Le?

आप सभी युवा व आवेदक, अपनी – अपनी जरुरत के अनुसार, लोन  प्राप्त कर सके इसके लिए हम आपको  गूगल पे की मदद से  ऑनलाइन लोन  लेने की पूरी स्टे्प बाय स्टेप प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी बिना किसी देरी के इन लोन्स को लेकर अपना सतत विकास कर सकें।

अन्त, आर्टिकल के अन्त मे, हम आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से  लोन  प्राप्त कर सकें।

Read Also – नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2022

Step By Step Online Process of Google Pay Se Loan Kaise Le??

यदि आपको कभी इसी समय किसी जरुरी का के लिए  लोन चाहिए  तो दूसरो के आगे हाथ फैलाने से अच्छा है कि, आप गूगल पे एप्प  से   लोन ले  जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Google Pay Se Loan Kaise Le?  इसके लिए सबसे पहले  आपको अपने – अपने  स्मार्टफोन में, Google Pay: Secure UPI payment  को डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा – Google Pay Se Loan Kaise Le
  • अब आपको इस  एप्प  को अपने  स्मार्टफोन  मे,  इंस्टॉल  करना होगा,
  • सफलतापूर्वक  एप्प  को  डाउनलो़ड व इंस्टॉल  करने के बाद आपको इस एप्प को ओपन करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –Google Pay Se Loan Kaise Le
  • अब आपको इस एप्प पर अपना – अपना  पंजीकरण  करना होेगा,
  • पंजीकरण करने के बाद आपको  डैशबोर्ड  पर आना होगा और  स्क्रॉल  करके नीचे जाना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –Google Pay Se Loan Kaise Le
  • यहां पर आपको Instant Paperless Personal Loan का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपको सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Instant Paperless Personal Loan प्रदान करने वाली अलग – अलग कम्पनियो के विकल्प मिलेगे जो कि, इस प्रकार से हैं – Google Pay Se Loan Kaise Le
  • अब यहां पर आप जिस कम्पनी से लोन लेना चाहते है उसका चयन करना होगा और उस पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने जो  पेज खुलेगा वो कुछ इस प्रकार का होगा –Google Pay Se Loan Kaise Le
  • अब इस पेज पर आपको नीचे की तरफ ही Check Eligibility   का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको  अपनी बैकिंग डेिटेल्स  को दर्ज करना होगा और  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपको  योग्यता  क जांच उसी समय की जायेगी और यदि आप योग्य पाये जाते है तो जितने रुपयो के लोन के  लिए आपके आवेदन किया है उतनी राशि बैंक खाते मे, जमा कर  दी जाती है जिसका  मैसेज  कुछ इस प्रकार का होगा –Google Pay Se Loan Kaise Le
  • अन्त, इस प्रकार आप सभी युवा व उम्मीदवार आसानी से  गूगल पे एप्प  की मदद से  लोन  ले सकते है।

अन्त, इस प्रकार उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप सभी आवेदक व युवा आसानी से अपनी  – अपनी जरुरत के अनुसार  लोन  ले सकते है और इसका लाभ प्राप्त सकते है।

सारांश

आप सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य को समर्पित इस आर्टिकल मे, हमने आपको विस्तार से ना केवल यह बताया कि, Google Pay Se Loan Kaise Le?  बल्कि हमने आपको पूरी  ऑनलाइन प्रक्रिया  के बारे में बताया ताकि आप सभी जल्द से जल्द  गूगल एप्प  की मदद से  लोन  ले सकें।

अन्त, आशा करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेट करेगे।

Quick Links

Download Google Pay Click Here
Official Website Click Here

 

गूगल पर पर कितना लोन मिलता है?

कितना मिलेगा लोन-कैसे लौटाना होगा गूगल पे के जरिए आपको 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन डिजिटिली तरीके से मिल सकता है. इसे 36 महीने या अधिकतम 3 साल की किश्तों में लौटाया जा सकता है. फिलहाल डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप के तहत ये सुविधा देश के 15,000 पिन कोड्स पर उपलब्ध हो सकती है.

2022 में लोन कैसे लें?

महिलाओं के लिए मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020-2022 के लिए कोई भी व्यक्ति या महिला ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। कोई भी महिला यदि अपना कोई निजी व्यवसाय करना चाहती है। तो वह मुद्रा ऋण लेने के लिए पात्र है। वह महिला पास के किसी बैंक शाखा जाकर वहां के प्रबंधक या ऋण अधिकारी से संपर्क कर सकती है।

Share With Friend:

Hi, I’m Chandra Shekhar Yadav, An Aspiring BCA Student From University Of Kolkata, West Bengal, And A Professional Blogger From Patna, Bihar, India.

Leave a Comment