PFMS Scholarship Status, Pfms Login, Pfms.Nic.In Scholarship 2022
PFMS Scholarship 2022-अगर आप एक छात्र हैं | और आप भी सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं | लेकिन आपको नहीं पता कि आप सरकार से PFMS Scholarship 2022 कैसे लेते हैं | तो उसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं साथ ही साथ अगर आपको पी एफ एम एस के द्वारा स्कॉलरशिप मिलती है | और आप अपने पीएफएमएस स्कॉलरशिप स्थिति चेक करना चाहते हैं | तो आप कैसे इसे चेक करेंगे वह सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताएंगे जिससे आप आसानी से अपनी पीएफएमएस स्कॉलरशिप लेने की प्रक्रिया जान सके पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें |
ऐसे छात्र जो पढ़ने के इच्छुक हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और वह शिक्षा हेतु पैसे लेना चाहते हैं तो वह सरकार से PFMS Scholarship से जुड़कर अपनी शिक्षा को पूरा कर सकते हैं | पीएफएमएस स्कॉलरशिप सभी विद्यार्थियों को आसानी से उपलब्ध हो जाती है और यह पैसा सीधे बैंक खाते में विद्यार्थियों को दिया जाता है तो आप PFMS Scholarship कैसे ले सकते हैं और इसके लिए आवेदन कैसे होता है उसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है |
Table of Contents
PFMS Portal Highlights Point 2022
ARTICAL NAME | Public Financial Management System ( Pmfs.Nic.In ) |
SCHEME LAUNCHED BY | CENTRAL GOVERNMENT |
SCHEME WEBSITE | Pfms.Nic.In |
Beneficiary | ALL STUDENT OF INDIA |
PMFS REGISTRATION | CLICK HERE |
PMFS LOGIN | CLICK HERE |
Kya Hai PFMS Scholarship 2022
आप सभी को बता दें कि सरकार छात्रों को पढ़ने हेतु स्कॉलरशिप प्रदान करती है | और यह स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाती है पी एफ एम एस सभी छात्रों को स्कॉलरशिप उपलब्ध कराती है | तो अगर आप भी एक विद्यार्थी हैं और शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं तो आप पी एफ एम एस पोर्टल के माध्यम से स्कॉलरशिप ले सकते हैं इसके साथ-साथ पीएफएमएच के द्वारा और भी कई प्रकार के फंड में पैसा दिया जाता है तो यह सभी जानकारी आपको पी एफ एम एस पोर्टल से प्राप्त हो जाती है |
Pfms Full Form In Hindi?
आपको बता दें की Pfms Full Form ( Public Financial Management System ) होता है जिसे हिंदी में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली भी कह सकते हैं| सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट की शुरुआत वर्ष 2008-09 में चार राज्यों मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब और मिजोरम में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की थी।
MGNREGS, NRHM, SSA और PMGSY। मंत्रालयों / विभागों में एक नेटवर्क स्थापित करने के प्रारंभिक चरण के बाद, केंद्र, राज्य सरकारों और राज्य सरकारों की एजेंसियों के वित्तीय नेटवर्क को जोड़ने के लिए CPSMS (Pfms) का राष्ट्रीय रोलआउट करने का निर्णय लिया गया है। योजना योजना आयोग और वित्त मंत्रालय की 12 वीं योजना पहल में शामिल थी।
Online Pfms Scholarship Status Check?
Provided By | Government Of India |
Name Of The Scholarship | Public Financial Management System (Pfms) Scholarship 2022 |
About Pfms | Click Here |
Eligibility | Candidate Should Pass At Least 10th Standard. |
Objective | Providing Scholarships |
Pfms Scholarship Status Check | Click Here |
Official Website | Click Here |
किस को पैसा मिला चेक करें?
प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सबको पता है की सरकार अगर किसी भी प्रकार की सहायता राशि किसी भी बैंक खाते में सब्सिडी के रूप में भेजती है| तो आप उसकी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं| यह संपूर्ण सब सिटी का विवरण आप इस पी एफ एम एस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं|
केंद्र सरकार द्वारा जितनी भी अनुदान राशियां हैं उन सब का संपूर्ण विवरण यहां पर दिखाई देता है| इसके साथ साथ जो भी राज्य की राज्य सरकारें लाभार्थियों के खाते में पैसे का हस्तांतरण करती हैं उन सभी पैसे की संपूर्ण जानकारी यहां पर आपको आसानी से प्राप्त हो जाती है| इसमें आपके निम्नलिखित प्रकार के सभी पेमेंट जोड़े जाते हैं जो कि हम आपको यहां पर बता रहे हैं|
निम्नलिखित सेवाएं पी एफ एम एस पोर्टल से चेक करें?
- ➡️सभी पेंशन धारियों को को भेजा गया पैसा|
- ➡️राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के खाते में भेजी गई स्कॉलरशिप|
- ➡️केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई विद्यार्थियों के खाते में स्कॉलरशिप|
- ➡️सभी किसानों को भेजा गया अनुदान|
- ➡️राज्य सरकार द्वारा किसानों के खातों में भेजे गए अनुदान राशि|
- ➡️सरकार द्वारा जनधन खाते में हस्तांतरण किए गए पैसे|
- ➡️प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा हस्तांतरण की गई रकम|
- ➡️प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना द्वारा दी गई राशि|
- ➡️मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिया जाने वाला पैसा|
- ➡️सभी गैस एजेंसी द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी|
- ➡️इसके साथ साथ आपको सरकार की तरफ से जितनी भी सब्सिडी प्राप्त होते हैं| उनका संपूर्ण विवरण आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं|
इसके साथ साथ सरकार भविष्य में लाभार्थियों के बैंक खाते में जितने भी रकम हस्तांतरित करती है चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो उन सभी रकम का ब्योरा आपको यहां पर संपूर्ण रूप से देखने को मिल जाएगा|
सरकार द्वारा कितना पैसा मिला यहां से देखें?
अगर आपके बैंक खाते में सरकार कोई सहायता राशि उपलब्ध कराती है तो आप उस राशि को पीएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं उसके लिए आप यह निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं|
- ➡️सबसे पहले यहां दी गई लिंक पर क्लिक करें और PFMS.NIC.IN की आधिकारिक वेबसाइट खोलें|
- ➡️सफलतापूर्वक साइट खोलने के बाद आपको यहां पर Know Your Payment Status की एक लिंक दिखाई देगी आपको इसके ऊपर क्लिक करना है|
- ➡️जैसे ही आप एस पी एफ एम एस पोर्टल पर Know Your Payment Status Link पर क्लिक करते हैं| आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा|
- ➡️यहां पर आपसे कुछ बेसिक जानकारी मांगी जाएगी जो कि आपको यहां पर भरनी होगी|
- ➡️सबसे पहले उस बैंक का चयन करें जिसमें सरकार द्वारा सहायता राशि भेजी जा रही है|
- ➡️उसके बाद आपको उस बैंक का खाता संख्या भरना है|
- ➡️इसके बाद आपको नीचे के बॉक्स में भी दोबारा वही खाता संख्या भरना है|
- ➡️दोबारा खाता संख्या भरने के बाद आपको नीचे आना है और जो कैप्चा कोड दिखाया गया है आपको इस कैप्चा कोड को भरना है|
- ➡️सफलतापूर्वक कैप्चा कोड भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है|
- ➡️जैसे ही आप यहां पर इस कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करते हैं| आपके सामने सरकार द्वारा भेजी गई सब्सिडी का विवरण आ जाएगा|
- ➡️इसमें आपको संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी कि सरकार द्वारा पैसा किस लिए भेजा गया है| और यह पैसा कितनी तारीख को भेजा गया था| यह संपूर्ण विवरण आपको यहां पर दिखाई देगा|
Online Pfms Scholarship Status Check?
यहां पर आप अपना ऑनलाइन Pfms Scholarship Status जानना चाहते हैं तो आपको नीचे बताया गया तरीका अपनाना होगा |
- PFMS Scholarship Status के लिए सबसे पहले “ Pfms Scholarship Status Check ” की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
- या फिर यहां क्लिक करके आप ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं |
- सफलतापूर्वक वेबसाइट खुल जाने के बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया ” Pfms ” वेबसाइट का इंटरफ़ेस आ जाएगा |
- अब आपको यहां पर ऑनलाइन Scholarship Status Check करने के लिंक के ऊपर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप स्टेटस चेक करने के लिए Pfms Scholarship Status चेक करने के लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा | जैसा कि आपको नीचे दिखाया गया है |
- जैसे ही आपके सामने यह नया पेज खुल जाता है | तो आपको यहां पर अपना खाता संख्या भर देना है |
- कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर देना है |
- अब आपके सामने यहां पर आपके Pfms Scholarships संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी इस प्रकार से आप यहां से Pfms Scholarship Status Check ऑनलाइन कर सकते हैं |
Benefits Of The Pfms Scholarships 2022?
इस योजना से ऐसे गरीब और आर्थिक परिवारों के बच्चों को सहायता मिलेगी जो कि पढ़ने के इच्छुक हैं |लेकिन उनके लिए शिक्षा के अच्छे साधन नहीं है इसलिए वह किसी भी बड़ी परीक्षा की तैयारी नहीं कर सकते हैं इसीलिए उनकी पढ़ाई का सहारा बनने के लिए यह Scholarships योजना की शुरुआत की गई है |
पी एफ एम एस स्कॉलर स्कीम के अंतर्गत छोटे-छोटे सभी स्कूल और कॉलेज के छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा यह योजना पूरे भारत भर में कार्य करती है |और यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम है जहां पर सभी विद्यार्थी आवेदन करके इस Scholarships योजना का लाभ उठा सकते हैं |
- Direct Scholarship Transfer (Pfms/Dbt ) : Scholarship की राशि इस Pfms Portal के माध्यम से सीधे छात्रों को भेजी जाती है।
- समय की बचत: छात्र Pfms Scholarship 2022 पोर्टल पर 10 मिनट में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं और चूंकि कोई कागजी कार्रवाई नहीं है इसलिए काम जल्दी हो जाता है।
- Automatic Payments: Pfms Scholarship 2022 पोर्टल छात्रों को Scholarship जमा करने, सत्यापन, प्रसंस्करण, अनुमोदन और वितरण से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को स्वचालित और प्रबंधित करता है।
- Easy Pfms Scholarship Status Check : एक छात्र के लिए इस Pfms Portal के माध्यम से अपने आधार नंबर या बैंक खता का उपयोग करके अपने भुगतान की स्थिति को ट्रैक करना बहुत आसान है।
- Full Helpline Support: Pfms Scholarship 2022 पोर्टल में एक हेल्पलाइन है जिसका उपयोग छात्र किसी भी प्रश्न के लिए कॉल कर सकते हैं।
- Fast Pfms Scholarship Renewal: छात्र अपनी Scholarship को Pfms Scholarship Portal के माध्यम से आसानी से नवीनीकृत कर सकते हैं क्योंकि वे शुरू में पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए उसी आईडी का उपयोग कर सकते हैं जो उन्होंने बनाई थी।
List Of Scholarships Under Pfms Portal
- सभी विश्वविद्यालयों / कॉलेज के छात्रों को पीएमएफएस की तरफ से ही Scholarship दी जाती हैं
- पीएमएफएस की तरफ से SC छात्रों के लिए मैट्रिक Scholarships
- SC छात्रों के लिए Prematric Scholarships
- पीएमएफएस स्टूडेंट Scholarships नेशनल मीन्स कम मेरिट Scholarship
- पीएफएमएस Scholarship माध्यमिक शिक्षा के लिए बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन के लिए राष्ट्रीय योजना
- Online Pfms.Nic.In Scholarship SC के लिए शीर्ष श्रेणी की शिक्षा योजना
- Pfms.Nic.In अनुसूचित जाति के छात्रों के मेरिट के उन्नयन के लिए Scholarships
- Pfms.Nic.In OBC के लिए Postmatric Scholarships
Eligibility Or Criteria Pfms Scholarships?
- परिवार की आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।
- आयु सीमा 18 से 25 के बीच होनी चाहिए।
- उम्मीदवार कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- रखरखाव और सभी शुल्क का भुगतान इस कार्यक्रम द्वारा किया जाएगा।
Know Your Payment Check By Pfms?
उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण सुचना कि वे Pfms Scholarship 2022 योजना के निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना सुनिश्चित करें, जिसके लिए वे आवेदन कर रहे । सूचना बोर्ड मैं पात्रता मानदंड का विस्तार से उल्लेख किया गया है| जो Scholarship का पर्यवेक्षण करने वाले अधिकारियों द्वारा जारी किया गया है ।
आवेदन पत्र जमा करने के समय पात्रता मानदंडों को सत्यापित किया जाएगा और यदि आवेदक निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं करता पाया जाता है, तो उनके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा और आवेदक को Scholarship नहीं दी जाएगी ।
पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (Pfms.Nic.In Sc) स्कूल से कॉलेज स्तर तक Pfms Scholarships 2022 के विभिन्न प्रकार प्रदान करता है, जो उम्मीदवार के लिए यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है| कि वे Scholarship की पात्रता को पूरा करते हैं जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं आप को यह सभी जानकारी ध्यान से भरनी है जैसे उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, शिक्षा बोर्ड, मानक या कक्षा, अंतिम वर्ष का परिणाम, मार्क्स प्राप्त, ग्रेड, संस्थान का नाम, यदि लगे हुए हैं कोई भी नौकरी, पैतृक आय और शब्द सत्यापन। इत्यादि जानकारी सही सही भरनी होगी |
Documents Required Pfms Scholarships?
- Pfms Scholarships आवेदन करने के लिए छात्र के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- ऑनलाइन पीएमएफएस Scholarships आवेदन करने के लिए एजुकेशन सर्टिफिकेट होने चाहिए
- Pfms Scholarships Online आवेदन करने के लिए 12 पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए
- इस प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए
- यहां पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फीस रिसिप्ट होनी चाहिए
Pfms Direct Benefit Transfer ?
साथियों (Pfms/Dbt) Direct Benefit Transfer का मुख्य उद्देश्य लोगों के खाते में सीधे ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी को हस्तांतरित करना है | जो भी प्रत्यक्ष लाभ लोगों को मिलना है , वह सीधे उनके खाते में Pfms/Dbt यानी Direct Benefit Transfer के द्वारा पहुंचाया जाता है|
इससे लोगों और सरकार के बीच में पारदर्शिता आती है | और कम से कम समय में लोगों के खाते में सब्सिडी हस्तांतरित हो जाती है | आपका खाता किसी भी बैंक में हो वहां पर पैसा आसानी से हस्तांतरित हो जाता है | इसके साथ साथ डीवीटी के माध्यम से सटीक और सही लोगों तक सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाता है | इसमें बीच के दलालों से लोगों को छुटकारा मिलता है | यह एक प्रभावशाली तरीका है सरकार द्वारा नागरिकों को किसी भी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए |
Registration Online Pfms Scholarship 2022
- इस योजना मैं आवेदन करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Pfms.Nic.In
- अब आपको यहाँ पर “पीएमएफएस छात्रवृत्ति 2022 छात्र पंजीकरण” पर क्लिक करना होगा ।
- यहाँ पर आपको पंजीकरण पृष्ठ पर “विश्वविद्यालयों / कॉलेज के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति” योजना का चयन करें।
- इसके बाद शिक्षा बोर्ड के साथ कक्षा 12 पास करने के वर्ष का चयन करें जिसमें से उम्मीदवार ने कक्षा 12 पास की हो।
- अब आप बैंक खाता संख्या और बैंक की शाखा का IFSC कोड दर्ज करें।
- उसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें, श्रेणी चुनें और “खोज” पर क्लिक करें।
- आगे बढ़ने के बाद सिस्टम नाम खोजेगा और स्क्रीन पर प्रदर्शित फॉर्म को स्वचालित रूप से भर देगा।
- यहाँ पर अब आप मोबाइल नंबर दर्ज करें, उस नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को भरें।
- मोबाइल नंबर “सत्यापित करें” पर क्लिक करें और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरें।
- प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए “सबमिट” पर क्लिक करें।
पी एफ एम एस उद्देश्य?
सरकार ने पी एफ एम एस पोर्टल को बनाने के पीछे सभी राज्य की राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों और इसके साथ साथ सभी नागरिकों के बीच में पारदर्शिता लाने के लिए इस पी एफ एम एस होटल का निर्माण किया है|
इस पोर्टल के माध्यम से अगर कोई भी पैसे का हस्तांतरण सरकार की मौजूदगी में किसी बैंक खाते में किया जाता है| तो यहां पर उसका संपूर्ण ब्यौरा होता है| जिससे के सरकार और नागरिकों के बीच में पारदर्शिता बनी रहती है| और जितने भी फर्जीवाड़ा हो रहे हैं| उन सभी से सरकारों को छुटकारा मिल जाएगा| और सरकार सीधे ही ग्राहकों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए पैसा हस्तांतरण कर पाएगी| इससे बीच में जो भी दलाल खोर होते हैं वह अपनी दलाली नहीं दिखा पाएंगे|
How To Pfms Login?
प्यारे साथियों हम आपको बता दें कि ” Pfms Login ” करने के लिए आपको नीचे बताया गया निम्नलिखित तरीका अपनाना होगा |
- सबसे पहले ” Pfms Login ” करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
- वेबसाइट खोलने के बाद ऊपर Pfms Login का बटन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने Pfms Login करने के लिए एक और नया पेज खुल जाएगा जैसा कि आपको ऊपर दिखाया गया है |
- अब आपको यहां पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना होगा और आपका Pfms Login हो जाएगा |
यहां पर यह सभी लोग अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं Pfms Login करने के लिए |
- Register Agency , Pfms Login,Pfms Login,Pfms Login,
- New User Registration Form
- Register MIS Reports Users
- Get Password By Unique Agency Code
- Register State Govt. DDO
- Register DBT Beneficiary Mgmt Checker
- Register Treasury Users, Scholarship Status Check, Scholarship Status Check, Scholarship Status Check
Pfms Helpline Service?
Toll Free No. 1800 118 111
Click The Below Link For Contact Details
Helpdesk (CPMU & SPMU)
State-Wise List Of Sr.AO/AO/AAO Posted In SPMU
SPMU Dashboard
Schemes Contact List
Mail Address
O/O Controller General Of Accounts
Ministry Of Finance, Department Of Expenditure
Public Financial Management System – Pfms
3rd & 4th Floor, Shivaji Stadium Annexe
Connaught Place, Shaheed Bhagat Singh Marg
New Delhi – 110001
Phone/Fax: (011) 23343860
Email: Helpdesk-Pfms[At]Gov[Dot]In
PFMS Scholarship Revival Application
Prospects That Have Already Obtained The Give And Also Require To Use Once More Ought To Fill Up The Application Framework Once Again. To Fill Up The Reestablishment Framework You Actually Wish To Adhere To The Ways Referenced Below:
- Open Up The Authority Website Of PFMS
- Currently You Wish To Most Likely To Login Selection
- Break On It And Also One More Web Page Will Certainly Turn Up
- Check In With Your Username As Well As Secret Trick
- Break On Login Selection As Well As Pick Reestablishment Application Framework
- Examine The Nuances And Also Upgrade The Information In The Application Framework
- Get In The Just Recently Asked Information And Also Move The Essential Records
- Existing The Application Framework And Also Eliminate A Print From It For Added Application
Pfms Scholarship 2022 के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न?
यहां पर आपको पीएमएसएस स्कॉलरशिप संबंधी सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं आप यहां से अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं
Q1 :- Pfms Scholarship 2022 के लिए आवेदन कैसे करे ?
Ans – अब तक, आधिकारिक वेबसाइट से पीएमएफएस छात्रवृत्ति 2022 के आवेदन के बारे में कोई नवीनतम जानकारी नहीं है। जब हम आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करेंगे तो हम अपनी वेबसाइट पर जानकारी को अपडेट करेंगे।
Q2: लाभार्थी आधार आधारित भुगतान बैंक द्वारा अस्वीकार कर दिया गया, मैं लाभार्थियों को खाता भुगतान कैसे कर सकता हूं?
Ans – आधार आधारित भुगतान के लिए पहली प्राथमिकता दी जाती है, यदि लाभार्थी के लिए आधार आधारित भुगतान अस्वीकार कर दिया जाता है, तो लाभार्थी अब स्वतः खाता-आधारित भुगतान के लिए उपलब्ध है।
Q3: कैसे पता चलेगा कि CPSMS लाभार्थियों को आधार आधारित भुगतान या खाता-आधारित भुगतान करने जा रहा है?
Ans – पहले प्राथमिकता Pfms.Nic.In Sc पर आधार आधारित भुगतान को दी जाती है।
Q4: आधार नंबर अभी तक खातों के साथ नहीं हैं। यह कैसे करना है?
Ans:- आप नहीं कर सकते, आधार नंबर को छोड़ें और लाभार्थियों का खाता नंबर दर्ज करें।
Q5: हमें लाभार्थियों को भुगतान शुरू करने के लिए एक्सेल अपलोड ऑप्शन का उपयोग कब करना चाहिए?
Ans- जब आपके पास बड़ी संख्या में (500 से अधिक) लाभार्थियों के लिए भुगतान और भुगतान के लिए लाभार्थी है, तो आप असंतुष्ट हैं और आप लाभार्थियों के बहुमत के लिए डिफ़ॉल्ट राशि विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
Q 6: मैं कहाँ जाँच सकता हूँ कि भुगतान लाभार्थी के लिए देय है या नहीं?
Ans- आप भुगतान आवधिकता जांच का उपयोग करते हैं कि भुगतान लाभार्थी के लिए है या नहीं।
Q7 : क्या मैं DBT लेनदेन कर सकता हूं यदि मेरा बैंक खाता सहकारी बैंक में है?
Ans – हां, बशर्ते बैंक होम पेज> यूजर सपोर्ट> बैंक अकाउंट वैलिडेशन टाइम में सूचीबद्ध हो।
प्यारे दोस्तों हम आशा करते हैं कि आप इस पी एफ एम एस पोर्टल के बारे में जान गए होंगे| और आप आसानी से अपना कोई भी सरकार के द्वारा भेजी गई राशि को इस पोर्टल के माध्यम से चेक कर पाएंगे |अगर आप पी एफएमएस पोर्टल के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखकर बताएं
ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट aadhaarsolution.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
FAQ?
All The Money Sent By The PFMS Government Is Managed Through The PMFS Portal Where Complete Details Are Available About How Much Money Has Been Transferred By The Government, For More Information, See The Official Website Of PMFS.
इसका पूरा नाम है Public Financial Management System अर्थात हिंदी में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली |
In All The Hands Or Wherever The Money Is Sent By The Government Of India Through Direct Benefit Transfer Or The Account In Which The Money Is Sent, The Complete Details Are Obtained From Here.
The Government Issues All Types Of Scholarships Through The PFMS Portal, So That All The Students Are Aided By The Government From Time To Time, All The State Government Or Central Government Scholarships Are Transferred Through This.
जी हां अगर आप अपने Pfms Scholarship Status ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो यहां पर आपको मैं बैंक आउट के साथ आप की स्कॉलरशिप की स्थिति बता दी जाएगी कि यह किस खाते में और किस तिथि को हस्तांतरित की गई है
नहीं आप हाल ही के बर्थ की Pfms Scholarship Status की स्थिति का पता कर सकते हैं
जी हां आप यहां से अपने राज्य की स्कॉलरशिप स्थिति बड़ी ही आसानी से खाता संख्या डालकर पता कर सकते हैं
अगर आपको अभी तक कोई भी स्कॉलरशिप नहीं मिली है और आपने इसके लिए आवेदन किया है तो सबसे पहले अपने स्कॉलरशिप की स्थिति देखें |
जी हां अगर आपके स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म में कोई कमी हो गई है या कोई गलती हो गई है तो आप उसे अपनी कॉलेज या संस्था से संपर्क करके सही करा सकते हैं |
P F M S Portal से जुड़ी संस्थाएं ही इसके लिए Pfms Login कर सकती हैं|
हां, बशर्ते बैंक होम पेज> यूजर सपोर्ट> बैंक अकाउंट वैलिडेशन टाइम में सूचीबद्ध हो।
आप भुगतान आवधिकता जांच का उपयोग करते हैं कि भुगतान लाभार्थी के लिए है या नहीं।
You Use A Payment Periodicity Check To See If The Payment Is To The Beneficiary.
If You Have Not Yet Received Any Scholarship And You Have Applied For It, First Of All Check The Status Of Your Scholarship.