HomeBANKINGTDS Online Check Kaise Karen 2022 : यहां से अपना टीडीएस ऑनलाइन...

TDS Online Check Kaise Karen 2022 : यहां से अपना टीडीएस ऑनलाइन निकालना सीखें चुटकियों में

TDS Online Check Kaise Karen :- ऐसे लोग जो कहीं ना कहीं रोजगार करते हैं , चाहे वह प्राइवेट कंपनी में काम करते हो या वह सरकारी कंपनी में काम करते हो उन सभी का इनकम टैक्स उनके विभाग द्वारा काटा जाता है और वह अपने TDS Certificate Download 2022 कैसे कर पाएंगे यह TDS Online Check कैसे कर पाएंगे इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर देने वाले हैं |

भारत के सभी नागरिकों को जो इनकम टैक्स देने के पात्र हैं उन सभी के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहिए और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से वह अपना कटा हुआ टैक्स भी वापस ले सकते हैं तो आपको कैसे पता कि आपका कितना टैक्स कटा है | यह संपूर्ण जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं जिससे आप आसानी से Online TDS Certificate Download कर सके और TDS Online Check कर सके इसकी पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें | TDS Online Check Kaise Karen

How To Check Tds Refund Status – TDS Online Check Kaise Karen

आर्टिकल नाम TDS Online Check Kaise Karen
आर्टिकल का प्रकार इनकम टैक्स रिटर्न
कैटेगरी सरकारी योजना
लाभ TDS Certificate Download
लाभार्थी आयकर दाता
TDS Online Check Year 2021-22
उद्देश्य सभी आयकर दाता TDS Online Check कर पाए
आधिकारिक वेबसाइट Https://Www.Incometax.Gov.In/Iec/Foportal

TDS Kya Hota HAi ( Tax Deducted At Source )

जैसा की आप सबको पता है कि उन सभी व्यक्तियों का टीडीएस काटा जाता है | जिन्होंने अपने पैन कार्ड को किसी कंपनी में दे रखा है और वह वहां पर काम करते हैं जैसे अगर आप अपने पैन कार्ड को सीएससी के पास लगाया हुआ है, और आप CSC E-Governance से काम करते हैं तो आपका वहां पर टीडीएस काटा जाता है इसी प्रकार से अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तो वहां पर भी आपका टीडीएस काटा जाता है | TDS Online Check Kaise Karen

इसके अलावा अगर आप स्पाइस मनी, पे नियर बाय या कहीं पर भी अपना पैन कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं तो आपका वहां से टैक्स काट लिया जाता है | और यही टैक्स आपको टीडीएस के रूप में बताया जाता है | इसी टीडीएस को आप ऑनलाइन चेक करते हैं | यह टीडीएस आपका आपकी ट्रांजैक्शन के ऊपर डिपेंड करता है कि आप की कितनी इनकम हुई है यह आपका ₹1 से लेकर 50000 या इससे अधिक भी हो सकता है | TDS Online Check Kaise Karen

TDS Online Check Make ID Password 2022

अगर आप अपना इनकम टैक्स चेक करना चाहते हैं कि आपका कितना टीडीएस काटा है तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा |

TDS Online Check Kaise Karen

  • इनकम टैक्स की वेबसाइट सफलतापूर्वक खुलने के बाद आपको यहां पर अपना एक अकाउंट बनाना है |
  • अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको रजिस्टर योरसेल्फ पर क्लिक करना है |
  • रजिस्टर्ड यूजर पर क्लिक करने के बाद आपको स्टेप बाय स्टेप नियम और शर्तों का पालन करना है और अपना एक यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर लेना है | TDS Online Check Kaise Karen

Tds Check By Pan Card 2022

  • सफलतापूर्वक यूजर आईडी और पासवर्ड बनने के बाद आपको लॉग इन के बटन पर क्लिक करना है |
  • और आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर लॉगिन हो जाना है |
  • ध्यान रखें यहां पर आपका लॉगइन आईडी आपका पैन कार्ड नंबर होता है | TDS Online Check Kaise Karen

TDS Online Check Kaise Karen

  • इनकम टैक्स की वेबसाइट पर लॉग इन होने के बाद आप से वहां पर कुछ पॉपअप आएगी जिससे आपको एस्केप कर देना है |
  • और इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर सफलतापूर्वक लॉगइन हो जाना है | TDS Online Check Kaise Karen

TDS Online Check Kaise Karen

  • सफलतापूर्वक लॉग इन होने के बाद आपको माय अकाउंट सेक्शन पर जाना है और व्यू फॉर्म 16 ए एस टैक्स क्रेडिट पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नोटिस आएगा जिसमें कुछ नियम और शर्ते लिखी होंगी आपको उन्हें पढ़ना है |
  • और नीचे कंफर्म के बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको उनकी नियम और शर्तों को एग्री करना होगा और प्रोसीड करना होगा |

TDS Online Check Kaise Karen

  • प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे ( Click View Tax Credit (Form 26AS) )लिखा होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने टीडीएस का पेज दिखाई देगा जिसमें आपको अपना टीडीएस कटा हुआ है
  • अब आपको यहाँ YEAR चुनना होगा और उसके नीचे एचटीएमएल ए टेक्स्ट फाइल का चयन करना है और VIEW DOWNLOADS पर क्लिक करना होगा |

TDS Online Check Kaise Karen

  • जैसे ही आप VIEW DOWNLOADS पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपका टीडीएस नजर आ जाएगा |
  • आप यहां से अपना टीडीएस देख सकते हैं और साथ में इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं पीडीएफ के रूप में |

Link How To Check Tds Refund Status – Tds Certificate Download

How To Check Tds Refund Status Click Here
TDS Certificate Download Click Here
Home Click Here

 

अंतिम शब्द:

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपना टीडीएस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अगर आपको कोई जानकारी समझ नहीं आई है तो नीचे वीडियो के माध्यम से आपको समझा गया है आप वीडियो देख कर अपना टीडीएस चेक कर सकते हैं |

ध्यान दें :- यदि आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपसे हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करने और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ने का आग्रह करते हैं।अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और Share जरूर करें ।

TDS Online Check Kaise Karen इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By CS YADAV

C S Yadav
C S Yadavhttp://aadhaarsolution.com
Hi, I’m Chandra Shekhar Yadav, An Aspiring BCA Student From University Of Kolkata, West Bengal, And A Professional Blogger From Patna, Bihar, India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments