Bank Account Close Application | Bank Account Close Form | हिंदी में बैंक खाता बंद कराने की एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bank Account Close Application In English Pdf | Bank Account Close Application In Hindi | Bank Account Close Application Word Format
Bank Account Close Form In Hindi: दोस्तों अगर आप आपने किसी भी बैंक खाते को बंद करना चाहते है तो आज हम आपको बैंक खाता बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखनी है। उसकी पूरी जानकारी यहाँ पर आपको देंगे साथियों कई बार हमे किसी कारन से अपना बैंक खाता बंद करवाना होता है और बैंक खाता बंद करने के लिए हमे बैंक को एप्लीकेशन देनी होती है | तो हम आपको बैंक खाता बंद कराने की पूरी जानकारी देंगे |
Table of Contents
Bank Account Close Application Information
1. | Article NAME | Bank Account Close Application |
2. | BENEFICIARY Name | All India CITIZEN |
3. | STATE | All India |
4. | WEBSITE | CLICK HERE |
Bank Account Close Application?
दोस्तों हमे व्यक्तिगत कारणों से अपना खाता बंद करवाना चाहते है। जिसके लिए बैंक में एक एप्लीकेशन देनी होती है। और इसके बाद आपका खाता बंद कर देती है |और आपका जो भी पैसा उस बैंक खाते मैं है बो आपको नगद दे देती है या आपके दुसरे बैंक खाते मैं ट्रान्सफर कर देती हैं
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बैंक खाता कैसे बंद करना है उसकी जानकारी देंगे | Bank Account Close Application
Saving Bank Account Close Application In Hindi
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक (अपनी शाखा का नाम लिखें)
इंद्रा मार्ग , लखनऊ (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
निवेदन है कि मेरा नाम _ (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर___ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप मेरे बचत खाते को बंद करने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मुझे नकद / या मेरे इस बैंक खाते ( AC /N लिखें और IFSC ) में देने की कृपया करे।
दिनांक__ प्रार्थी का नाम __
खाता संख्या-
मोबाइल नं। _
पता __
हस्ताक्षर
Current Bank Account Close Application In Hindi
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक (अपनी शाखा का नाम लिखें)
इंद्रा मार्ग , लखनऊ (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– चालू खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
निवेदन है कि मेरा नाम _ (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा चालू खाता है। जिसका अकाउंट नंबर___ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप मेरे चालू खाते को बंद करने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मुझे नकद देने की कृपया करे।
दिनांक__ प्रार्थी का नाम __
खाता संख्या-
मोबाइल नं। _
पता __
हस्ताक्षर
Application To Transfer Money To Another Bank Account After Account Closure
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक (अपनी शाखा का नाम लिखें)
इंद्रा मार्ग , लखनऊ (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
निवेदन है कि मेरा नाम _ (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर___ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप मेरे बचत खाते को बंद करने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मेरे इस बैंक खाते ( AC /N लिखें और IFSC ) में देने की कृपया करे।
दिनांक__ प्रार्थी का नाम __
खाता संख्या-
मोबाइल नं। _
पता __
हस्ताक्षर
बैंक खाता बंद करने के लिए जरूरी दस्तावेज|
अगर आप अपना बैंक खाता बंद कराना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक Bank Account Close Application के साथ में निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे इसके बाद ही आपका बैंक खाता बंद किया जाएगा|
- ✅ बैंक पासबुक
- ✅ एटीएम कार्ड
- ✅ चेक बुक
- ✅ क्रेडिट कार्ड
- ✅ आधार कार्ड
- ✅ पैन कार्ड
Note- अगर आपने अपनी बैंक से एटीएम कार्ड चेक बुक नहीं ली है या आपने क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो आपको यह दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है आपको केवल वही दस्तावेज बैंक को जमा करने होंगे जो आपने बैंक से खाता खुलवा के समय प्राप्त किए थे| Bank Account Close Application
माइनस मैं खाता है उसे कैसे बंद कराएं?
अगर आपके बैंक खाते का पैसा माइनस में पहुंच गया है और आपने काफी दिनों में उसमें कोई पैसा जमा नहीं किया है तो आपको अपने उस बैंक खाते को बंद कराने के लिए सबसे पहले उसमें पैसे को जमा करना होगा और जितना पैसा उसका माइनस में है इतना पैसा क्लियर कर आना होगा जब आपका बैंक खाता पॉजिटिव मैं आ जाएगा तब आप उस खाते को बंद करा पाएंगे | Bank Account Close Application
बैंक खाता बंद कराने का क्या चार्ज?
अगर आप अपना बैंक खाता बंद करा रहे हैं और आपके खाते को खुलवाए हुए 1 या 2 महीने हुए हैं तो आपको बैंक की शर्त अनुसार 100 से ₹500 तक बैंक को खाता बंद कराने हेतु देने होते हैं लेकिन अगर आपका खाता काफी पुराना है और आप उसमें लगातार लेनदेन करते आ रहे हैं तो उस स्थिति में आपको खाता बंद कराने का शुल्क नहीं देना होता है इसके साथ साथ बैंक खाता बंद करने की शुल्क बैंक द्वारा निर्धारित किए जाते हैं तो इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक शाखा से संपर्क करें Bank Account Close Application
बैंक खाता बंद कराने संबंधी महत्वपूर्ण सवाल?
Q. बैंक खाता बंद होने में कितना टाइम लगता है?
बैंक को खाता बंद कराने की एप्लीकेशन देने के बाद 24 घंटे से 48 घंटे का टाइम लग जाता है अगर बैंकिंग सेवाओं में कोई समस्या है तो आपको एक हफ्ते काफी समय लग सकता है| Bank Account Close Application
Q. खाता बंद होने के पश्चात उसका पैसा कहां जाता है?
अगर आप सोच रहे हैं कि खाता बंद कराने के बाद उसका पैसा कहां जाएगा तो हम आपको बता दें उस बैंक में जमा किया हुआ पैसा आप नगद प्राप्त कर सकते हैं या अपने दूसरे खाते में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं| Bank Account Close Application
Q. बंद होने वाले खाते का पैसा दूसरी बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो क्या करना होगा?
अगर आप बंद होने वाले बैंक खाते का पैसा अपने किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो आपको एप्लीकेशन लिखते समय उसमें अपने उस बैंक खाते की जानकारी और आईएफएससी कोड का विवरण देना होगा जिसमें आप उस खाते का पैसा प्राप्त करना चाहते हैं| Bank Account Close Application
Q . खाता बंद होने के बाद क्या हमें एटीएम कार्ड भी वापस देना होता है?
जी हां अगर आपने बैंक से एटीएम कार्ड ले रखा है तो खाता बंद होने के बाद आपको वह एटीएम कार्ड बैंक को जमा करना होता है| Bank Account Close Application
Q. क्या खाBank Account Close Applicationता बंद कराने के लिए हमें कोई चार्ज देना होता है?
जी हां अगर आप बैंक द्वारा तय किए गए नियत समय से पहले अपना खाता बंद कर आते हैं तो आपको उसका कुछ शुल्क (100-500) बैंक को देना होता है इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक शाखा में जाकर बात कर सकते हैं| Bank Account Close Application
Q. बैंक खाता बंद होने के बाद क्या हम दोबारा बैंक खाता खुलवा सकते हैं?
जी हां अगर आप अपना बैंक खाता बंद करवा देते हैं और आप फिर से अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप आसानी से ही अपना बैंक खाता पुनः खुलवा सकते हैं| Bank Account Close Application
Q. एप्लीकेशन के माध्यम से हम चालू खाता और बचत खाता दोनों बंद कर सकते हैं?
जी हां आप एप्लीकेशन देकर अपने चालू खाता और बचत खाता दोनों प्रकार के खातों को आसानी से बंद करा सकते हैं|
प्यारे दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको अपना बैंक खाता बंद कराने में हमारी इस पोस्ट से मदद मिली होगी अगर आपको यह पोस्ट ( Bank Account Close Form ) अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें जिससे बाय भी अपना बैंक अकाउंट क्लोज करवाने के लिए यह प्रक्रिया अपना सकें|
ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट Https://aadhaarsolution.com/ के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted By CS YADAV