HomeCYBER CAFEBihar Board 10th Scrutiny Form 2022

Bihar Board 10th Scrutiny Form 2022

Bihar Board 10th Scrutiny Form 2022 बिहार बोर्ड के तरफ से मैट्रिक का रिजल्ट कल जारी कर दिया गया है | इसके साथ ही बहुत से ऐसे छात्र है जो अपने परीक्षा के परिणाम से संतुष्ट नहीं है | तो ऐसे छात्र अब ऑनलाइन के माध्यम से स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते है | स्क्रूटिनी के माध्यम से अब आप पुन: अपने कॉपी की जाँच करा सकते है |

आप एक अथवा जितने विषय के लिए चाहे स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | छात्र स्वयं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इससे जुडी सारी जानकारी निचे दी गयी है | बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

Bihar Board 10th के Scrutiny Form ऐसे भरे

बिहार बोर्ड के तरफ से मैट्रिक के स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने के लिए एक ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है | इसके अनुसार ऐसे छात्र/छात्रा जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं वो इस स्क्रूटिनी के लिए खुद से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है |

इस स्क्रूटिनी में उनके कॉपी की पुन: जाँच की जाएगी | जाँच के दौरान अगर कॉपी जाँच के किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हुई है तो उसका सुधार किया जायेगा | आप इस पोस्ट के निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आसानी से स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते है |

Bihar Board Matric Scrutiny के Important dates 

  • Start date to apply for scrutiny :- 02/04/2022 
  • Last date to apply for scrutiny :- 08/04/2022 

Bihar Board Matric Scrutiny की Application fee

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटिनी 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आपको प्रति विषय :- 70/- रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा |

Bihar Board Matric Exam Scrutiny के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गये लिंक के माध्यम से इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • वहां जाने के बाद आपको Apply for scrutiny (annual Secondary Examination 2022) के लिंक पर क्लिक करना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | 
  • जहाँ आपको अपना Roll number , Roll code और जन्म तिथि जैसी कुछ जानकारी भरनी होगी | 
  • इसके बाद आपको user आईडी और पासवर्ड डालना होगा | (इस user आईडी और पासवर्ड  को आपको सुरक्षित रखना होगा)
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | 
  • इसमें आपको user आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा | 
  • जहाँ आपको स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने के फॉर्म खुल कर आ जायेगा | 
  • जिसे भरकर आपको आवेदन शुल्क के साथ जमा कर देना है |
Bihar Board 10th Scrutiny Form के जरुरी links 
For online Apply Click Here
Download notification  Click Here
Bihar Board 10th Result 2022 Click Here
Official website  Click Here
C S Yadav
C S Yadavhttp://aadhaarsolution.com
Hi, I’m Chandra Shekhar Yadav, An Aspiring BCA Student From University Of Kolkata, West Bengal, And A Professional Blogger From Patna, Bihar, India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments