HomeAADHAARBina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye: Today Enable Bank UPI...

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye: Today Enable Bank UPI With Aadhaar OTP 2022, सिर्फ 5 मिनट में सीखें

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye : – Enable bank UPI with Aadhaar OTP 2022:-आज इस लेख के माध्यम से ऐसे सभी व्यक्ति जो GooglePay, PhonePe, Paytm, mobikwik, BHIM UPI या अन्य किसी कंपनियों द्वारा UPI Services दी जाने में वाली मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं | और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप घबराएं नहीं ! Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye !



यहां आपको सिर्फ 5 मिनट में Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye और आप Creating New UPI PIN बनाकर पैसे को ट्रांसफर या QR code की मदद से या UPI Code की मदद से अपने खाते में पैसे को मंगा सकते हैं | संबंधित जानकारियां को विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल पोस्ट में मौजूद कराई जाएगी |

अभी तक क्या हो रहा था कि जिस भी खाता धारक के पास ATM card मौजूद रहता था सिर्फ वही व्यक्ति अपना New UPI PIN बना पाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है केवल आधार कार्ड है तो इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा कि आप कैसे आधार कार्ड ( Enable bank UPI with Aadhaar OTP 2022 ) की मदद से यूपीआई कोड बनाएंगे |

यहां यह जानना बड़ा ही रोचक होगा कि यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?, Unified Payments Interface (UPI), भारत सरकार द्वारा जारी National Payments Corporation of India विभाग के अंतर्गत UPI system लॉन्च किया गया है | यूपीआई सिस्टम भारत सरकार के अधीन ही कार्यों को करता है |

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye -संक्षिप्त विवरण

विभाग का नाम National Payments Corporation of India
पोस्ट का नाम Enable bank UPI with Aadhaar
आर्टिकल पोस्ट का प्रकार बैंकिंग सेवाएं
What is the full form of UPI? Unified Payments Interface (UPI),
Bina ATM Card Ke UPI Pin Facilicty Launched? 15th March, 2022
Enable bank UPI with Aadhaar OTP? Through Aadhaar OTP Verification Instead of ATM Card Details.
क्या है फायदा Paytm, Phone Pay, Goole Pay और BHIM  यूपीआई सेवाएं देने वाले इन एप्स में अब आप आधार कार्ड की मदद से यूपीआई बनाकर अपने कार्यों को आसान बना सकते हैं |
कौन कर सकता है? ऐसे खाता धारी जिनके खाते से आधार कार्ड लिंक हो तथा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो !
बैंकों के नाम सभी भारतीय सरकारी अथवा गैर सरकारी बैंक
यूपीआई सर्विस एप नेम GooglePay, PhonePe, Paytm, mobikwik, और BHIM Etc.

 

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye – इनको मिलेगा अधिक फायदा

यहां अगर ऐसे खाताधारक जिनके पास एटीएम कार्ड नहीं है उनको Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye बना सकते हैं | अगर जिनके पास पहले से एटीएम कार्ड है वह तो अपना यूपीआई कोड बना ही सकते हैं | लेकिन यहां उन लोगों के लिए विशेष रूप से ज्यादा फायदा नजर आ रहा है, जिन को एटीएम कार्ड का इस्तेमाल इस्तेमाल करने में ज्यादा कठिनाइयां आती थी |



खाते की सुरक्षा में काफी सहायता प्रदान होने वाली है क्योंकि आए दिन खातों से पैसे चोरी होने के संबंधित हैकिंग होने के संबंधित न्यूज़ कटिंग नया समस्याएं लोगों को बार-बार होती है| इसलिए अगर यहां बिना एटीएम कार्ड के भी अगर आप Enable bank UPI with Aadhaar OTP बना सकते हैं जिसमें आपको एटीएम कार्ड लेने की आवश्यकता ही नहीं होगी तो भविष्य में हैकिंग या खाते से पैसे चोरी होने के मामले कम हो सकते हैं |

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye – ऐसे करें

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye:- ऐसे सभी व्यक्ति जो GooglePay, PhonePe, Paytm, mobikwik, BHIM UPI सर्विस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं | लेकिन उनके पास एटीएम कार्ड मौजूद नहीं है, तो आप टेंशन ना लें ! यहां बिना एटीएम कार्ड के आप कैसे यूपीआई कोड बनाएंगे और बैंकिंग सर्विस का लाभ लेंगे नीचे निम्नलिखित स्टेट को देखकर ऑफिस कार्य को कर सकते हैं |

Enable bank UPI with Aadhaar OTP – जाने पूरा प्रोसेस

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye

Enable bank UPI with Aadhaar OTP :- यहां उन सभी खाताधारकों के पास आधार कार्ड तथा आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है | अन्यथा आप (Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye) बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन नहीं बना पाएंगे !

तो इसलिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक तथा आपके खाते के साथ आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है | संबंधित जानकारी नीचे निम्नलिखित चरणबद्ध तरीके से दी गई है आप देखें :-

  • 1 Step :- इस Enable bank UPI with Aadhaar OTP कार्य को करने हेतु खाताधारक –>
  • 2 Step :- सर्वप्रथम अपने मन चाहे GooglePay, PhonePe, Paytm, mobikwik, BHIM UPI, किसी भी UPI Service App Provider को Google play store से डाउनलोड करें |
  • 3 Step :- डाउनलोड किए हुए “GooglePay” ऐप को ओपन करें |
  • 4 Step :- यहां खाता के साथ लिंक मोबाइल नंबर को जोड़ें |
  • 5 Step :- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक “OTP” जाएगा, जिसे आप वेरीफाई करें |
  • 6 Step :- अब आपके सामने “Bank name list” दिखाई देगा |
  • 7 Step :- खाताधारक ने अपना खाता किस बैंक में खुलवाया है, उस बैंक को यहां से चुने और आगे बढ़े |
  • 8 Step :- अब यहां एटीएम कार्ड की जगह आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा |
  • 9 Step :- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक “OTP” जाएगा, इस OTP को वेरीफाई करें |
  • 10 Step :- अब आपके स्क्रीन पर New UPI PIN बनाने के संबंधित जानकारी दिखाई देगी |
  • 11 Step :- जहां आपको 6 अंकों 4 अंकों का UPI Code बनाने के लिए बोला जाएगा |

UPI Code बनाने के उपरांत सबमिट बटन पर क्लिक करें | आपके सामने Successfully UPI PIN Creative के संबंधित मैसेज आएगा | अब आप पैसे की लेनदेन के संबंधित कार्य को करना स्टार्ट कर सकते हैं |

हमने क्या सीखा –

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye:- आज इसलिए के माध्यम तो आप सभी ने यह जाना कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम – भारत सरकार के तरफ से यह अनिवार्यता खत्म कर दिया गया, जिसमें केवल एटीएम कार्ड से यूपीआई कोड बनते थे | अब आप अपने Enable bank UPI with Aadhaar OTP की मदद से भी यूपीआई कोड बना सकते हैं, और यह कैसे बनाएंगे संबंधित जानकारी भी इस पोस्ट में मौजूद कराई गई है आप अवश्य देखें |

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye – महत्वपूर्ण लिंक्स

UPI APP  CLICK HERE
BOB Aadhar Center Good News 2022: सिर्फ 7 दिनों में, खोलें अपने गांव में ‘ नया आधार सेवा केंद्र ‘ होगी बंपर कमाई! CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE

 

FAQ :- Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye कैसे बनाते हैं?

अब भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि कोई भी बैंक खाता धारी Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye बना सकता है | संबंधित जानकारी आपको इसी पोस्ट में मौजूद मिलेगी |

क्या बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई एप्स, भीम ऐप्स किया जा सकता है?

जी हां अब आप यूपीआई सेवाएं देने वाले सभी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं | अब आपको आधार कार्ड देना है |

क्या बिना एटीएम के यूपीआई कोड बनाने में मोबाइल नंबर जरूरी है?

जी हां ग्राहक के खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तथा आधार कार्ड के भी साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |

क्या बिना आधार कार्ड के यूपीआई पिन कोड बना सकते हैं?

जी नहीं! आप के आधार कार्ड को खाते से लिंक करना अनिवार्य है तथा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है |

यूपीआई कोड कैसे बनाते हैं?

इस समय आप यूपीआई कोड दो तरीकों से बना सकते हैं, आधार कार्ड की मदद से तथा एटीएम कार्ड की मदद से घर बैठे या इस पोस्ट को देखकर भी बना सकते हैं |

C S Yadav
C S Yadavhttp://aadhaarsolution.com
Hi, I’m Chandra Shekhar Yadav, An Aspiring BCA Student From University Of Kolkata, West Bengal, And A Professional Blogger From Patna, Bihar, India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments