इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में बुधवार को बताया कि फेसियल रेकग्निशन को डुप्लीकेट आधार के वेरिफिकेशन के नए तरीके के रूप में जोड़ा गया है. यूआईडीआई (UIADI) ने करीब 6 लाख गलत तरीके से बने आधार को रद्द कर दिया है.
नई दिल्ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश में करीब छह लाख डुप्लीकेट आधार कार्ड कैंसिल कर दिए हैं. प्राधिकरण ने यह कार्रवाई गलत तरीके से डुप्लीकेट आधार बनवाने पर की है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में बुधवार को यह जानकारी दी. चंद्रशेखर ने कहा कि यूआईडीआई डुप्लीकेट आधार के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को ज्यादा प्रभावी बना रहा है और अब चेहरे को भी वेरिफिकेशन फीचर के रूप में जोड़ा गया है.
मनीकंट्रोलकी एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने बताया, “जनसांख्यिकीय मिलान तंत्र को और मजबूत किया गया है, सभी नए नामांकनों का बायोमेट्रिक मिलान सुनिश्चित किया गया है और ‘चेहरे’ को डी-डुप्लीकेशन के लिए एक नए तरीके (फिंगरप्रिंट और पुतलियों के अलावा) के रूप में शामिल किया गया है.” राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि फेसियल रेकिग्नेशन को डुप्लीकेट आधार के अलावा पेंशन वेरिफिकेशन के लिए भी लागू किया गया है. अब तक करीब एक लाख पेंशनधारकों को इस टेक्नॉलोजी से प्रमाणीकृत किया गया है.
Table of Contents
11 वेबसाइट्स को आधार संबंधित कार्य करने से रोका
राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में बताया कि सरकार ने जनवरी 2022 के बाद से अब तक देश में 11 ऐसी वेबसाइट्स को आधार संबंधी कार्य करने से रोक दिया है जो ये कार्य करने के लिए अधिकृत नहीं थी. इन वेबसाइट्स को नोटिस जारी किया है और साथ ही होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर को भी इन वेबसाइट्स को तुरंत बंद करने के लिए कहा गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन वेबसाइट्स के पास किसी भी नागरिक को आधार में पंजीकृत करने, बायोमेट्रिक जानकारियां मोडिफाई करने और आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने का अधिकार नहीं था.
ऐसे करें आधार को वेरिफाई (How to Verify Aadhaar)
- अपने आधार को वेरिफाई करना बहुत आसान है. यह काम आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन की मदद से आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आधार को वेरिफाई कैसे करें –
- सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर ‘आधार (AADHAAR) सर्विसेज’ में ‘वेरिफाई आधार (AADHAAR) नंबर’ पर क्लिक करें. ऐसा करने पर नया पेज खुलेगा.
- नए पेज पर अपना 12 अंकों का आधार (AADHAAR) नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
- आधार (AADHAAR) नंबर के असली होने पर वेबसाइट ‘Aadhaar Verification Complete’ का मैसेज दिखाएगी. साथ ही अन्य विवरण भी दिखाए जाएंगे. जैसे आपकी आयु, आपके राज्य का नाम और आपके मोबाइल नंबर की अंतिम तीन अंक इत्यादि.
- अगर कई प्रयासों के बाद भी आप आधार नंबर को वेरिफाई करने में असफल रहते हैं तो वेबसाइट दिखाएगी कि आपका आधार नंबर मौजूद नहीं है.