HomeAADHAARCSC Child aadhar Enrolment Center 2023 : बच्चों का आधार केंद्र खोलकर,...

CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 : बच्चों का आधार केंद्र खोलकर, हजारों महीना कमाने वाला काम कैसे करें?

CSC Child aadhar Enrolment Center 2023

CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 :- अब काम सर्विस सेंटर के माध्यम से भी हम बच्चों के आधार इनरोलमेंट के जैसे कार्यों को शुरू कर दिया गया है यह शुरुआत हिमाचल प्रदेश से हुई है| CSC Child Aadhaar Enrollment and Update Center, जल्द ही पूरे देश भर में कॉमन सर्विस सेंटर CSC Vle संचालक के द्वारा अपने ग्रामीण या शहरी इलाकों में 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार इनरोलमेंट के कार्य को किया जा सकता है | CSC Child Aadhaar Enrollment Center इससे संबंधित पूरी जानकारी नीचे है| अवश्य देखें !

Enrolment Client Lite (For Child Enrolment) 3.3.1.0 on Android is availableThis client can be used to enroll children below 5 years only.

CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 – Overview

Scheme Name CSC Child aadhar Enrolment Center 2023
Authorised By UIDAI 
Enrollment Agency CSC E-Governance Services India Limited-CSC SPV
CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 Beneficiary All 5 Year Child
CSC Portal Login Link Click Here
available devices  Smart phone And Tablet And Finger Frint devices
Child UID Opretor  ALL CSC VLE

 

CSC Child Aadhar Enrolment CenteRequirement

वर्तमान में आधार इनरोलमेंट सेंटर खोलने के लिए क्या रिक्वायरमेंट है| आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है फिर भी मैं यहां पर अपनों को पिछले वर्षों में वह CSC Child Aadhar Enrolment Cente Requirement, बता देता हूं |

इसमें आपके पास एक single finger print device चाहे वह Device Morpho Mantra Any other will be valid आपके पास Nseit, Aadhaar Operator Exam सर्टिफिकेट ताकि आपका क्रैडेंशियल फाइल बन सके| अतिरिक्त इसकेआपके पास एक स्मार्टफोन या टेबलेट होना जरूरी है| CSC Child aadhar Enrolment Center 2023

CSC Child Aadhaar Enrollment Center | Celc Client Apk File

अगर आपका मत सर्विस सेंटर हैं और संचालक हैं और आपका चयन Celc Client Apk File, आधार चाइल्ड इनरोलमेंट के लिए हुआ है और आपका क्रैडेंशियल फाइल भी बनकर तैयार है| तो आपको CSC टीम की तरफ से एक Celc Client Apk File, फाइल दी जाएगी |

जिसे आप लोगों को डाउनलोड करके अपने उस मोबाइल या टेबलेट में जिसमें आप Aadhar Child Enrollment/CSC Child Aadhaar Enrollment Center के संबंधित कार्यों को करना चाहते हैं उसमें अपनों को इंस्टॉल करना होगा||

CSC Child Aadhar Enrolment Center registration

देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज हो गया है क्योंकि अब केंद्र और राज्य की कई सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए इसकी जरुरत पड़ती है। CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 इसके साथ बैंकों में भी इसके बिना कोई काम नहीं होता है। यूआईडीएआई ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने शुरू कर दिये हैं।

आधार कार्ड की मॉनिटरिंग करने वाली संस्था UIDAI ने 12 फरवरी को नीले रंग का ‘बाल आधार’ कार्ड पेश किया है जो 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाएगा। csc celc registration, जिसकी घोषणा UIDAI ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये करी।

CSC Child Aadhar Enrolment Center new Apply Vle

UIDAI द्वारा जारी किए गए आधिकारिक ट्वीट में बताया गया की ‘नीले रंग के बाल आधार कार्ड‘ का इस्तेमाल सिर्फ 5 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के लिए ही किया जा सकता है।

child enrolment lite client software, बच्चे की उम्र 5 साल से ऊपर होने पर CSC Child Aadhar Enrolment Center यह कार्ड Invalid हो जाएगा। 5 साल की उम्र के बाद इस कार्ड को फिर से रिएक्टिव कराने के लिए बच्चे का बायोमैट्रिक अपडेशन जरूरी होगा। CSC Child aadhar Enrolment Center 2023

मोदी सरकार द्वारा यह कदम बच्चों को मिलने वाली सरकारी योजनाओँ के लाभ के मद्देनजर उठाया है। नीले रंग का यह कार्ड मां-बाप के साथ ही बच्चों को भी योजनाओं का लाभ दिलाने में मददगार साबित होगा। CSC Child aadhar Enrolment Center 2023

CSC Child Aadhar Enrolment Center  |बाल आधार कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण

नीले रंग का बाल आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए CSC Child Aadhar Enrolment Center अभिभावकों को नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:

  • इच्छुक अभिभावकों को सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद होम पेज पर “Get Aadhaar” के लिंक पर क्लिक करके “Book An Appointment” के विकल्प का चयन करना है।
  • Direct link : बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Baal Aadhaar Card Apply Online Form 2020
  • यहाँ पर आपको अपने राज्य, जिले का चयन करके आधार केंद्र का चयन करना है और अपनी अपॉइंटमेंट बुक करनी है।
  • UIDAI Baal Aadhar Card Apply Online Form
  • जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर और ओटीपी वेरीफ़ाई करके अपॉइंटमेंट की तारीख को बुक करना है।
  • Baal Aadhar Card Appointment Booking Form
  • जिसके बाद आपको खुद से अपॉइंटमेंट वाले दिन अपने बच्चे को आधार केंद्र लेकर जाना होगा।

पहले के समय में UIDAI 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बायोमैट्रिक डिटेल स्वीकार नहीं करती थी पर इस प्रक्रिया को अब आसान कर दिया है| CSC Child Aadhar Enrolment Center/ CSC Child Aadhar Enrolment, जिससे अब 5 साल की उम्र पार होने के बाद कार्ड अपडेशन के लिए मां-बाप के बायोमैट्रिक अथेंटिकेशन की जरुरत नहीं पड़ेगी पर बच्चे की उम्र 5 साल हो जाने पर उसके दसों उंगलियों के फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ आधार केंद्र में जाकर देना होगा। CSC Child aadhar Enrolment Center 2023

Blue Child Aadhaar Card Document List | नीला बाल आधार कार्ड दस्तावेज सूची-

नीला बाल आधार कार्ड CSC Child Aadhar Enrolment Center बनवाने के लिए निम्न्लिखित दस्तावेजों की आवश्यक्ता होगी जिसकी सूची हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं:

  • जन्म प्रमाण-पत्र
  • रिहायसी प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म
  • माता-पिता के आधार कार्ड की कॉपी
  • Child Aadhaar Card Document

इसके अलावा किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप आधार कार्ड मॉनिटरिंग के पोर्टल पर जा सकते हैं या फिर टोलफ्री हेल्पलाइन 1947 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Aadhaar Solution Home Page Link Click Here
CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 Click Here
CSC Child aadhar Enrolment Center 2023 Home Page Click Here
Instagram Joining Link Click Here

 

FAQ CSC Child Aadhar Enrolment Center

चाइल्ड आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें?

अगर आप भी अपने सेंटर के माध्यम से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड या कहें चाइल्ड आधार इनरोलमेंट सेंटर खोलना चाहते हैं तो संबंधी जानकारी सी पोस्ट में मौजूद कराई गई है देखें |

बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं?

जिसका कोई भी नागरिक आधार इनरोलमेंट सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकता है यह आप चाहें तो नजदीकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जाकर भी बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा सकता है |

चाइल्ड आधार इनरोलमेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे?

बच्चों के आधार कार्ड बनवाने हेतु उनके माता-पिता को का जन्म प्रमाण पत्र तथा माता-पिता का आधार कार्ड देना जरूरी होता है |

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

अगर आपको भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर संशोधन या सुधार करवाना है, तो आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस कार्य को करा सकते हैं |

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले?

कोई भी नागरिक जिनके पास दसवीं का मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र हो वह नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपने जन्मतिथि का संशोधन करवा सकते हैं |

C S Yadav
C S Yadavhttp://aadhaarsolution.com
Hi, I’m Chandra Shekhar Yadav, An Aspiring BCA Student From University Of Kolkata, West Bengal, And A Professional Blogger From Patna, Bihar, India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments