HomeBANKINGCSC IRCTC AGENT Registration 2022: Ticket Booking New Portal Login “Trainbooking.Csccloud.In” टिकट...

CSC IRCTC AGENT Registration 2022: Ticket Booking New Portal Login “Trainbooking.Csccloud.In” टिकट कैंसिल कैसे होगा?

CSC IRCTC AGENT Registration 2022:- यहां हम बात करने वाले हैं ऐसे आईआरसीटीसी एजेंट जो सीएससी से ऑथराइज आईआरसीटीसी एजेंट लॉगिन पहले से प्राप्त कर लिए हैं तथा जो इस समय नए तौर पर CSC IRCTC AGENT Registration aND लॉगइन प्राप्त करना चाहते हैं वे तथा पुराने सीएससी संचालक सीएससी द्वारा जारी नई आईआरसीटीसी बुकिंग पोर्टल पर कैसे कार्यों को करेंगे संबंधी जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई गई है |

इसके अतिरिक्त ऐसे सीएसपी संचालक जो पुराने विधि के अनुसार टिकट बुक किए हैं अगर उनको टिकट कैंसिल करवाना हो तो एक नए पोर्टल पर कैसे कैंसिल करेंगे इसमें काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं | इस संबंध में सीएससी द्वारा नियुक्त किए गए आईआरसीटीसी एजेंट तकनीकी सहायता पर संपर्क करने पर कोई सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है |

CSC IRCTC AGENT Registration 2022, इसके अतिरिक्त पुराने पोर्टल में बुक किए गए टिकट को वहीं से कैंसिल करने पर नोट ऑथराइज की समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है | इस संबंध में अगर आप आईआरसीटीसी द्वारा नियुक्त किए गए तकनीकी सहायता टीम से संपर्क करने पर भी वहां से कोई उचित जानकारी प्राप्त न होने की वजह से सीएससी संचालक लंबे समय से परेशान हैं |

CSC IRCTC AGENT Registration 2022

1. Yojana CSC IRCTC AGENT Registration 2022
2. कौन होंगे लाभार्थी All CSC VLE
 3. लाभ TRAIN TICKET BOOKING TRAIN RESERVATION
4.  LAUNCHED BY CSC E-Governance
 5. CSC IRCTC Website Click Here

 

CSC IRCTC New Portal Launched – कैसे क्या करना होगा जाने?

CSC IRCTC AGENT Registration 2022, कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा जारी {trainbooking.csccloud.in} नया पोर्टल काफी दिनों से सीएससी संचालकों के लिए समस्या का नासूर बना हुआ है | अभी तक सीएससी तकनीकी सहायता अथवा सीएससी के तरफ से किसी भी तरह का अर्थ स्पष्ट रूप से जानकारी संचार को उपलब्ध नहीं करेंगे जिससे चालक काफी परेशान हो रहे हैं |

मेरे जानकारी के अनुसार इस पोर्टल पर जितने भी पुराने संचालक CSC IRCTC AGENT Registration किए हैं, और कार्यों को कर रहे हैं उन्हें इस नए पोर्टल पर भी दोबारा से पंजीकरण करना होगा | तथा ऐसे सीएससी संचालक जो पहली बार csc irctc agent बनना चाहते हैं उन्हें भी इस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा | संचालक पहले पोर्टल पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ ले |

CSC IRCTC Agent Apply आवेदन करने हेतु दिशा निर्देश देखें?

  • पहली बार आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर किसी भी तरह के आईआरसीटीसी अकाउंट चाहे वह पर्सनल या एजेंट हेतु रजिस्टर ना हो |
  • ठीक वैसे ही ईमेल आईडी में पहले कभी भी आईआरसीटीसी में प्रयोग ना हो |
  • इसके अलावा पैन कार्ड और आधार कार्ड पहले किसी भी आईआरसीटीसी खाते से लिंक ना हो |
  • CSC IRCTC AGENT Registration बनने हेतु आवश्यक दस्तावेजों को अस्पष्टता के साथ स्कैन करना होगा |
  • अब सभी काम सभी सेंटर संचालकों सीएससी आईआरसीटीसी एजेंट में पंजीकरण करना अनिवार्य है |
  • जैसा की आप सब को पता है कि आपकी “icsceg” वाली आईआरसीटीसी आईडी अब बदल के नए आईआरसीटीसी आईडी “WCSC” बन गई है,
  • आप अपने “ICSCEG” से बुक किए गए टिकट को अपनी “icsceg” वाली आईडी से ही Cancel कर पायेंगे,
  • आप अपनी “ICSCEG” वाली आईडी को “irctc.co.in” लॉगिन करके जो भी टिकट आईडी से बुक है वो Cancel करें कर पायेंगे,
  • “ICSCEG” वाली आईडी से सिर्फ बुकिंग सस्पेंड हुई है कोई टिकट बुक नहीं कर पायेंगे आप “ICSCEG” वाली आईडी से।

आपकी नई आईआरसीटीसी आईडी लेने की आपको https://trainbooking.csccloud.in/ लिंक पर जकार अपनी सीएससी आईडी से लॉगिन करेंगे। लॉगिन के बाद जब टिकट बुकिंग की सारी प्रक्रिया और टिकट का भुगतान करने के बाद आपको आपकी आईआरसीटीसी नई आईडी शो करिगी, जिसमे आप अपनी पुरानी आईआरसीटीसी (ICSCEG) का पासवर्ड लिखकर, कैप्चा लिखकर, ओटीपी सत्यापित करके टिकट बुक करेंगे। बुकिंग की डिटेल इस लिंक मी है :-

CSC IRCTC AGENT Registration:- यदि कोई वीएलई आईआरसीटीसी में अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहता है तो डिजिटल सेवा पोर्टल में जकार जहां पर से नया आईआरसीटीसी का पंजीकरण होता है वहां पर Services में जाकर ” Mobile/Email Update Of B2B Registered Agent ” पर अपनी IRCTC में ईमेल और मोबाइल नंबर को खुद ही चेंज कर सकते हैं

आगर कोई वीएलई खुद से टिकट कैंसिल नहीं कर पा रहा है तो अपनी आईआरसीटीसी में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से नीचे दी गई ईमेल आईडी पर मेल करके टिकट कैंसिल करवा पाएगा या टीडीआर प्रक्रिया कर पाएगा।

पीएनआर नंबर – CSC IRCTC AGENT Registration

  • यात्री विवरण- आंशिक रद्दीकरण/पूर्ण रद्दीकरण के लिए अनुरोध
  • यात्रा की तिथि-
  • ईमेल आईडी- etickets@irctc.co.in। (रद्दीकरण/टीडीआर के लिए)
  • ईमेल आईडी- tdrprocess@irctc.co.in (टीडीआर प्रक्रिया के लिए)

csc irctc help desk

  • naznee.begum@csc.gov.in

For Railway tickets booked through IRCTC

  • General Information

CSC IRCTC AGENT Registration 2022 APPLY FULL PROSSES

CSC IRCTC AGENT Registration 2022:- अगर आप भी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑथराइज आईआरसीटीसी एजेंट लॉगइन आईडी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निम्नलिखित जानकारी को देखें और अपना पंजीकरण करें पंजीकरण शुल्क के रूप में IRCTC Agent ID Registration Registered Fee ₹1000 आपको जमा करने होंगे | तथा लगने वाले आवश्यक दस्तावेज और पात्रता मापदंड को पूरा करके नीचे दिए गए लिंक की मदद से आपको फॉर्म जमा करना होगा |

csc IRCTC Agent Registration :- https://registration.csccloud.in/irctc/Default.aspx

Find CSC Irctc New Agents Login ID- CSC IRCTC AGENT Registration

जितने भी सीएसपी संचालक जो Find CSC Irctc New Agents Login ID के लिए अपना पंजीकरण किए थे , और उनको अभी तक ईमेल के माध्यम से उनके आईआरसीटीसी लॉगइन आईडी का पासवर्ड नहीं प्राप्त हुआ है|

ऐसे संचालक नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपनी आईआरसीटीसी एजेंट लॉगइन आईडी प्राप्त कर पाएंगे, नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें| और अपना पिन कोड दर्ज करें, तथा फाइंड आईआरसीटीसी एजेंट पर क्लिक करें |

Find Irctc Agents Login ID-

नीचे आपके पिनकोड के अनुसार जितने भी सीएससी अथवा Other प्राइवेट कंपनियों से irctc agent login के संबंधित जानकारी दिखाई देगी|  यहां से संचालक अपना लॉगिन आईडी प्राप्त कर पाएंगे तथा लॉगिन आईडी मिल जाने के उपरांत आप फॉरगेट पासवर्ड करके आईआरसीटीसी एजेंट लॉगइन पासवर्ड बना सकते हैं | CSC IRCTC AGENT Registration 2022, Find CSC Irctc New Agents Login ID,

CSC IRCTC New Authorised Agent APPLY

दोस्तों आज हम आप लोगो को बताएँगे की आप भारतीय रेलवे  से एक आईआरटीटीसी लाइसेंस प्रदान कसे करते है ? CSC IRCTC AGENT Registration 2022

यहाँ पर मै यह स्पस्ट कर दू की भारतीय रेलवे एक व्यक्ति को आईआरटीटीसी लाइसेंस प्रदान नहीं करता है यहाँ आईआरसीटीसी अधिकृत लाइसेंस वितरकों के माध्यम से लाइसेंस प्रदान करता है इसलिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित irctc अधिकृत लाइसेंस वितरकों से संपर्क करना होगा।

IRCTC NEW Authorised Agent APPLY

आप अगर चाहते है की आईआरटीटीसी पोर्टल इस लिस्ट को देखना तो आप निचे दिये  हुये से भी  पता कर सकते है

Open the Railway General ticket booking counter through CSC

CSC New Service open JTBS Counter Book general rail ticket Platform tickets और कमाइए खूब पैसा

CSC IRCTC AGENT Registration, दोस्तों  CSC SPV  ने भारतीय रेलवे के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें सीएससी अनारक्षित टिकट जारी करने में सक्षम होगा। सीएससी केवल यूटीएस के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट जारी करने में रूचि रख सकता है। एक बार स्वीकृत होने पर उन्हें JBTS काउंटर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

India IRCTC Indian Railways Ticket Booking

CSC IRCTC AGENT Registration: सरकार सीमित रूटों पर ट्रेन सेवाएं शुरू कर रही है. मंगलवार, 12 मई से नई दिल्ली से चुनिंदा जगहों के लिए ट्रेन चलेंगी. इनमें सवारी के लिए ऑनलाइन टिकट लेना होगा. इन एसी स्पेशल ट्रेनों के लिए हर दिन टिकट बेचे जाएंगे. मंगलवार को जो ट्रेने निकलेंगी, उनकी बुकिंग सोमवार शाम 4 बजे से होगी.

CSC IRCTC AGENT Registration 2022 – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Login Link Click Here
नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2022 Click Here
Official Website Click Here

FAQ :- CSC IRCTC AGENT Registration

How to do Online csc irctc Registration?

If you want to do IRCTC registration online, then follow the process of the article mentioned above.

What commission do you get for booking CSC train tickets?

If you book train tickets from CSC then you are given commission on each ticket booked

Is Tatkal ticket booked by CSC?

No, Tatkal tickets are not booked by CSC.

C S Yadav
C S Yadavhttp://aadhaarsolution.com
Hi, I’m Chandra Shekhar Yadav, An Aspiring BCA Student From University Of Kolkata, West Bengal, And A Professional Blogger From Patna, Bihar, India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments