RRB NTPC CBT 2 Answer Key

RRB NTPC CBT 2 Answer Key
RRB NTPC CBT 2 Answer Key , rrb ntpc cbt 2 answer key pdf download, rrb ntpc cbt 2 answer key official website, ntpc cbt 2 answer key link, ntpc cbt 2 answer key 2022, rrb ntpc cbt 2 answer key level 5, rrb ntpc cbt 2 answer key secunderabad, rrb ntpc answer key pdf download in hindi, rrb ntpc answer key sarkari result

इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें पे लेवल 5, 3, 2 की आंसर-की, देखें तरीका

RRB NTPC CBT 2 Answer Key 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 पे लेवल 4 और 6 की उत्तर कुंजी (RRB NTPC CBT 2 Answer Key 2022) कल, 13 मई 2022 को जारी की जाएगी. आरआरबी आंसर-की के साथ क्वेश्चन पेपर भी जारी करेगा. इसके बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. आरआरबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जरूरी नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है.
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 आंसर-की डाउनलोड लिंक 13 मई 2022 को शाम 5 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 18 मई 2022 रात 11:55 बजे तक वेलिड प्रूफ के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट से क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करें और आंसर-की से मिलान जरूर करें.

How To Download RRB NTPC CBT 2 Answer Key 2022: जानें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आरआरबी की जोन वाइज आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, टेंटेटिव सीबीटी 2 आंसर-की और रिस्पोंसशीट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर कैंडिडेट्स डिटेल्स और रिस्पोंस टैब दिखाई देगा.
स्टेप 6: कैंडिडेट्स रिस्पोंस टैब पर क्लिक करें, आपकी आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 7: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

आरआरबी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा (RRB NTPC CBT 2 Exam 2022) 09 और 10 मई 2022 को आयोजित किए गए थे. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों उपस्थित हुए थे, जिन्हें अब अपने रिजल्ट का बेस्ब्री से इंतजार है. फिलहाल आरआरबी एनटीपीसी पे लेवल 4 और 6 की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. पे लेवल-4 में 161 पद और पे लेवल 7124 पद शामिल हैं. पे लेवल 2, 3 और 5 एग्जाम का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.

हाल ही में रेल मंत्रायल की ओर से जानकारी दी गई थी कि 9 और 10 मई की परीक्षा के लिए 1 लाख 28 हजार 708 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. पहली बार उम्मीदवारों का आधार कार्ड आधारित सत्यापन किया गया था. परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी. बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 35,281 खाली पद भरे जाएंगे, जिसके लिए करीब 1.25 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

NTpC CBT Level:-2/3/5 Answer key Click Here
RRB NTPC CBT 1 Score Card Click Here
Fee Refund Link Click Here
Answer Key CBT 1 Check Link Click Here
Fee Refund Date 11/08/2021 to 31/08/2021
Fee Refund Notice Click Here
OFFICIAl WEBSITE Click Here

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *