HomeCYBER CAFEAyushman Card List Me Naam Kaise Jode 2022 : आयुष्मान कार्ड में...

Ayushman Card List Me Naam Kaise Jode 2022 : आयुष्मान कार्ड में नाम ऐसे जोड़े

Ayushman Card List Me Naam Kaise Jode 2022 :- देश के प्रधानमंत्री के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है | इसके माध्यम से सरकार के तरफ से लोगो को 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में करवाया जाता है | इस योजना को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना माना जाता है | इस योजना के तहत लाभ के लिए सरकार के तरफ से सर्वे के अनुसार लिस्ट जारी किया जाता है |

जिन भी व्यक्ति का नाम इस लिस्ट में होता है वो इस योजना के तहत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है | किन्तु ऐसे बहुत से व्यक्ति है जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं परन्तु वो इस योजना के तहत लाभ के लिए योग्यता रखते है तो अब आप आपना नाम इस लिस्ट में कैसे जुड़वा सकते है कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते है | इस बारे में आपको निचे पूरी जानकारी विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | Ayushman Card List Me Naam Kaise Jode

Ayushman Card List Me Naam Kaise Jode 2022

Ayushman Card List Me Naam Kaise Jode 2022 आयुष्मान कार्ड योजना के तहत लाभ लेने के लिए सरकार के तरफ से लिस्ट जारी किया जाता है | जिसके लिए पहले सरकार के तरफ से सर्वे किया जाता है | किन्तु अब बहुत से ऐसे व्यक्ति है जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं लेकिन वो निचे दिए गए लोगो की श्रेणी में आते है तो आप किस तरफ से अपना अपना नाम इस लिस्ट में जुडवा सकते है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |

क्या है ये आयुष्मान भारत योजना 2022

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक बर्ष गरीबी रेखा के निचे आने वाले परिवार का 5,00000 रुपये तक का मेडिकल बिमा कराया जाता है |जिससे की गरीबी रेखा के निचे आने वाले परिवार पर अगर कोई बीमार पड़ जाये या फिर उन्हें चिकित्सा से जूरी किसी भी प्रकार की जरुर हो |

Ayushman Card List Me Naam Kaise Jode 2022 तो इस जरूरत को इस बिमा के द्वारा पूरा किया जा सके |जिससे की गरीबी रेखा के निचे आने वाले परिवार की आर्थिक स्थिति पर इसका कोई असर न पड़े और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके |इस योजना के तहत गर्भवती महिला को विशेष सुविधा प्रदान की जाती है |इस सुविधा के अंतर्गत प्रत्येक गर्भवती महिला को 9000 रुपये का मेडिकल बिमा कराया जाता है |इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकता है |

इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ 

  • इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हर परिवार को स्वास्थ बिमा के रूप में 500000 रू/- का बिमा किया जाता है |
  • इस योजना के तहत किये जाने वाले बिमा इन्शोरेंश में किसी अपने परिवार के सदस्य की उम्र सीमा की बाध्यता नहीं होती है |
  • इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति को पहले से कोई बीमारी थी या है तो वह भी इसके अंतर्गत कवर की जायेगी
  • इस योजना के माध्यम से देश के लगभग दस से ज्यादा लोग परिवारों और 50 करोड़ लोगो को लाभ मिलेगा |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी ब्यक्ति किसी भी हॉस्पिटल सरकारी /प्राइवेट में जारकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है |
  • मरीज के भर्ती होने से पहले और भर्ती होने के बाद का जितना भी खर्चा होगा बह सब सरकार देय कराएगी |
  • प्रसूति के दौरान सभी परिवार के प्रत्येक महिलाओ को 9000 ररूपये तक की छूट प्रदान की जाएगी |
  • बच्चो और बुजुर्गो और महिलाओ से स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जायेगा |
  • नवजात शिशु के लिए विशेष सुविधाए |

 इस योजना के तहत किन्हें मिलेगा लाभ 

  • इस योजना के तहत देश के सभी गरीब परिवारों को लाभ दिया जायेगा | ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है
  • इस योजना के तहत हर वो व्यक्ति जो अभी किसी भी हेल्थ बिमा योजना में शामिल नहीं है वो लाभ ले सकता है |
  • इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक लाभ ले सकते है |
  • इस योजना के तहत CSC धारक के परिवार वाले भी लाभ ले सकते है |
  • इसके तहत कृषि कार्य में जुड़े लोग , निजी काम करने वाले , दैनिक वेतनभोगी, सेल्फ हेल्फ ग्रुप , ओला -ऊबर जैसे कैब कंपनियों के कर्मी , जोमैटो , ई-कॉमर्स ,ट्रक ड्राईवर एसोसिएशन ,फ़ूड बिजनेस ऑपरेटर आदि सभी तरह की कंपनियों में काम करने वाले इस योजना से जुड़ सकेगे |
  • देश के करीब 70% आवादी किसी न किसी तरह की हेल्थ इंश्योरेंस से कवर है बची हुई 30 % आबादी को नई आयुष्मान योजना में शामिल करने की तैयारी की जा की गई है | Ayushman Card List Me Naam Kaise Jode

Ayushman Card List Me Naam Kaise Jode 2022 ऐसे जोड़े आयुष्मान कार्ड में अपना नाम 

  • Ayushman Card List Me Naam Kaise Jode 2022 आयुष्मान कार्ड में अपना नाम जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी किसी आयुष्मान केंद्र या ऐसे अस्पताल में जाना होगा जहाँ आयुष्मान कार्ड का काम किया जाता है |
  • वहां जाने के बाद आपको आयुष्मान मित्र से मिलना होगा |
  • जिसके बाद आपको उन्हें अपना आधार कार्ड देना होगा |
  • जिसके बाद वो इस योजना के तहत लाभ के लिए आपकी योग्यता की जाँच करेगे |
  • आप इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्य होगे |
  • तो आयुष्मान मित्र द्वारा आपका नाम इस लिस्ट में जोड़ दिया जायेगा | Ayushman Card List Me Naam Kaise Jode

ऐसे करे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

  • आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Menu के पर क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपको Portals के सेक्शन में Beneficiary Identification System (BIS) का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको Download aayushman card के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको aadhar को select करना होगा |
  • इसके बाद कुछ जानकारी भरनी होगी |
  • इसके बाद आपको OTP वेरीफाई करना होगा |
  • इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड खुलकर आ जायेगा |
  • जिसे आप download कर सकते है |

Ayushman Card List Me Naam Kaise Jode 2022 Important links



For Download Aayushman card Click Here
CSC IRCTC AGENT Registration 2022: Ticket Booking New Portal Login “Trainbooking.Csccloud.In” टिकट कैंसिल कैसे होगा? Click Here
Official website Click Here

 

आशा करता हु आज का पोस्ट Ayushman Card List Me Naam Kaise Jode जरुर पसंद आया होगा l कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ whatsapp के माध्यम से साझा करे l ताकि उनको भी इस योजना के बारे में पता लग सके और वे इस योजना का लाभ ले सके l

C S Yadav
C S Yadavhttp://aadhaarsolution.com
Hi, I’m Chandra Shekhar Yadav, An Aspiring BCA Student From University Of Kolkata, West Bengal, And A Professional Blogger From Patna, Bihar, India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments